इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है और इस लहर में पहली लहर से काफी लोगों की जान चली गई।वही सोशल मीडिया में भी कई अफवाएं फेल रही है ।कई लोग एक दूसरे को कोरोना के ट्रीटमेंट के लिए दवाइयों की लिस्ट व्हाट्सएप्प पर शेयर कर रहे है। जो की घातक हो सकता है कोई भी मेडिसिन बिना डॉक्टर के परमिशन के नहीं लेना चाहिए। जैसे -
- 5g टेस्टिंग से उत्पन्न रेडिएशन से लोगों की जान जा रही है ।
- दिन में तीन बार चाय पीने से कोरोना नही होता है।
- लंबे समय तक मास्क लगाने से कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़।जाती है और ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है।
- पान के पत्ते।खाने।से कोरोना।से बचा जा सकता है।
- फिटकरी के पानी पीने से कोरोना से बचा जा सकता है ।
- यदि आप 10 सेकंड से अधिक देर सांस रोक ले तो आपको कोरोना नही है।
क्या है कोरोना वायरस ?
Covid-19 एक संक्रामक बीमारी है जो कोरोना वायरस के कारण होती है। मौसम में बदलाव के कारण ये वायरस सक्रिय हो जाता है। मनुष्य में इसका संक्रमण 3 से 7 दिनों तक रहता है। और कुछ केशों में यह एक से दो सप्ताह तक रह सकता है।इसके संक्रमण से श्वसन मार्ग की म्यूकस झिल्ली में सूजन ,नॉक बहना ,छींकना और गले में खरास जैसे लक्षण होते है।इससे संक्रमित व्यक्ति जब खांसता और छींकता से तो हवा में छोटी छोटी बुँदे फेल जाती है जिससे एक स्वस्थ व्यक्ति भी उन बूंदो के संपर्क में आने से संक्रमित हो जाता है।आजकल इस वायरस के म्युटेंट होने से इस बीमारी का खतरा और बड़ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment