Mothers Day हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दुनिया में माता और पिता को भगवान का रूप माना जाता है इसी कारण सबसे पहले अमेरिका के प्रेसिडेंट विल्सन ने अपने माता को प्यार और सम्मान देने के लिए 9 मई 1914 को एक कानून बनाया की हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जायेगा। तभी से हर साल अमेरिका ,भारत सहित कई देशों में दुनिया की सभी माताओं के सम्मान में यह दिन मनाया जाने लगा आजकल मदर्स डे सोशल मीडिया के माध्यम से लोग मदर्स डे सेलिब्रेट करते है जैसे माँ के लिए whatsapp Status .ग्रेटिंग कार्ड आदि के माध्यम से मदर्स डे मनाया जाता है। यूरोप और ब्रिटेन में मदर्स डे को " मदरिंग संडे "के रूप में मनाया जाता है।
मदर्स डे मनाने के पीछे एक मान्यता है की अमेरिका की " ऐना जार्विस " एक महिला ने मदर्स डे मनाने की शुरुआत की थी। कहा जाता है की ऐना जार्विस अपनी माँ से बहुत प्यार करती थी वे उनसे काफी Inspire थी उनकी माँ के मृत्यु पश्चात उनके सम्मान में उन्होंने प्रतिवर्ष Mothers Day मनाने का ऐलान किया था।
Mothers Day popular
मदर्स डे पहले उतना पॉपुलर नहीं था जितना अभी है। पहले यह सबसे अधिक पॉपुलर अमेरिका में था किन्तु आजकल इंटरनेट के ज़माने में भारत सहित कई देशो में अधिक पॉपुलर हो गया है।कई लोग अपनी माँ के साथ पुरानी फोटो को शेयर कर मदर्स डे सेलेब्रेट करते है।
पैसो से सब कुछ मिल जाता है पर, माँ जैसा प्यार दुनिया में कही नहीं मिलता !
🖉अब आगे क्या लिखू माँ के बारे मे , मां ने तो खुद हमें लिखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment