11 नव॰ 2021

एक अच्छा जीवन कैसे जिएं।

how to live a good life
जिंदगी यानी जीवन अमूल्य होता है । धरती पर मनुष्य ही सबसे बुद्धिमान जीव है । इसलिए जीवन को कैसे जिये ये हर कोई नही जानता। क्योकि मनुष्य की बुद्धि अलग-अलग लोगों में अलग अलग या कम ज्यादा होती है । इसलिए ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर अच्छी जिंदगी कैसे जिये । हेलो फ्रेंड्स तो में आपको कुछ ऐसे फेक्ट्स बताने वाला हु जिन्हें आप जीवन मे अमल कर अपनी जिंदगी अच्छी जी सकते है चाहे आप गरीब हो या अमीर ।

निम्न बातों को याद रखें । 

  • सबसे पहले तो आप अपनी जिंदगी का मकसद समझिये और जाने की जीवन मे आपको क्या करना है।
  • अपनी सेहत को जिंदगी का हिस्सा बनाकर इसे अपनी जिंदगी समझे।
  • जिंदगी में हमेशा सीखते रहे क्योकि कोई भी व्यक्ति सर्वज्ञानी नही हो सकता । हमेशा सीखने से आप जीवन मे आगे बढ़ोगे ।
  • दिमांग यानी माइंड को सही रखने के लिए पर्याप्त नींद ले ।
  • अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से अनुशासन में रहकर जिये दुसरो की मर्जी से न जिये।

जिंदगी अपने ही कंधो पर जिये जाती है ओरो के कंधों पर तो जनाजे जाते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment