आज के जमाने मे टेक्नोलॉजी ( technology ) का काफी महत्व है । टेक्नोलॉजी एक वरदान है तो अभिशाप भी है। बसर्ते है कि मनुष्य इसका उपयोग कैसे करे। टेक्नोलॉजी को नजरअंदाज करना बहुत बड़ी गलती है । क्योंकि कई बड़ी कंपनियां आज टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह निर्भर हो चुकी है । ऐसे में अपने सभी छोटे बड़े बिज़नेस या कंपनी को ऑनलाइन शिफ्ट करना जरूरी हो गया है। जो कंपनिया या बिज़नेस समय के अनुसार नही बदलती है वे कुछ समय बाद बंद या फ़्लॉप हो जाती है। भगवान श्री कृष्ण ने भी कहा था कि - " परिवर्तन दुनिया का नियम है " ।
टेक्नोलॉजी के फायदे ( advantages of technology )
टेक्नोलॉजी के कारण दुनिया काफी फ़ास्ट हो गई है इससे समय और धन दोनो की बचत होने लगी है ।
टेक्नोलॉजी के नुकसान ( disadvantages of technology )
टेक्नोलॉजी के फायदे है तो नुकसान भी है कई उपकरणों या मशीनों के नॉलेज न होने के कारण कई बार जान माल का भारी नुकसान हो जाता है। कई देशों ने परमाणु बम बना लिए है जिससे बड़े पैमाने पर मानव जाति की क्षति हो सकती है । आजकल पूरी दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी है । अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो सारी दुनिया नस्ट हो सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment