16 फ़र॰ 2021

ब्लॉगर और वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए गूगल एडसेंस अप्रूवल ट्रिक्स ।

Quickly approved google adsense
लगभग सभी ब्लॉगर यही चाहते है कि उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक ( Visitor ) आये और वे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी Ad नेटवर्क के Advertise लगाकर पैसे कमाए। ऐसे में सबसे बेहतर Ad नेटवर्क  गूगल एडसेंस है। किन्तु इसे अप्रूवल के लिए कई सेटिंग और पॉलिसी को फॉलो करना पड़ता है। तो आज मै ऐसे ही कुछ पॉइंट बता रहा हु जिनके अनुसार आप अगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को design या SEO ( search engine optimization ) करते है तो आपको 100 % गूगल एडसेंस से अप्रूवल मिल जायेगा।

1.  मोबाइल एंड यूजर फ्रेंडली ब्लॉग या वेबसाइट

ब्लॉग या  वेबसाइट इस प्रकार डिज़ाइन करे की वे यूजर और मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए। क्योकि आजकल के डिजिटल दुनिया में अधिकार यूजर स्मार्ट फोन का यूज़ करते है। ब्लॉग का इंटरफ़ेस फ़ास्ट और यूजर फ्रेंडली होना चाहिए।ताकि यूजर को कोई प्रॉब्लम नहीं हो और अधिक से अधिक यूजर सर्च करेंगे। 

2.   एडसेंस ऑप्टिमाइज़ थीम 

ब्लॉग  या वेबसाइट का डिज़ाइन इस प्रकार का होना चाहिए जिससे की गूगल एडसेंस के Ad आसानी से RUN कर सके। या ये कहे की ब्लॉग या वेबसाइट की थीम  Optimize हो।

3.   हाई ऑथोरिज़ेड डोमेन नाम

अपने ब्लॉग का डोमेन एक Authorised  वेबसाइट से लेना चाहिए। गूगल का blogspot हाई Authorised होता है इसके आलावा कई वेबसाइट डोमेन प्रोवाइड करती है जैसे - Godaddy , Bigrock आदि।

4.   पॉलिसी पेज क्रिएट 

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल एडसेंस Approved कराने के लिए पॉलिसी पेज जैसे - About us ,Contact me , Disclaimer और Privacy Policy होना जरुरी है।ये पेज वेबसाइट के हेड या बॉटम में साफ दिखाई देना चाहिए। 

5.   रेगुलर एंड  कम्पलीट कंटेंट्स राइट

अपने ब्लॉग पर रेगुलर और कम्पलीट पोस्ट डालना चाहिए जिससे विज़िटर आपके ब्लॉग पर अधिक विजिट करेंगे जिससे View  बड़ेगे जिससे आपको Google Adsense जल्दी अप्रूवल मिल जायेगा।

6.   leagal और Quality कंटेंट्स 

अपने ब्लॉग पर Adsense का  अप्रूवल लेने के लिए लीगल और Quality कंटेंट्स होना चाहिए। पोस्ट में एडल्ट या हैकिंग से Related  कंटेंट्स नहीं होना चाहिए। साथ ही Contants में स्पेलिंग ( Language ) मिस्टेक नहीं होना चाहिए।

7.   Age 18 वर्ष से ऊपर 

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल एडसेंस के लिए तभी Apply करे जब आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो इसके लिए आप अपने गूगल अकाउंट की प्रोफाइल में अपनी Age देख सकते है।  

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment