20 जून 2021

फादर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है ।

fathers day
दुनिया भर में अपने पिता के सम्मान और प्यार के लिए फादर्स डे ( Fathers Day ) मनाया जाता है । जिस प्रकार मदर्स डे पर लोग अपनी माँ का प्यार और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। फादर्स डे मनाने के कई कारण हो सकते है जैसे कुछ लोगों का मानना है कि इस भागदौड़ के जमाने मे किसी के पास टाइम नही होता है जिससे कई महीनों और सालों तक लोग अपने माता-पिता से नही मिलते इसी कारण किसी एक दिन पिता के सम्मान में फादर्स डे मनाया जाता है । किसी भी व्यक्ति के लिए पहला गुरु और भगवान अपने माता-पिता ही होते है। इसलिए ऐसे प्यार ( माता-पिता ) का सदैव प्यार और सम्मान करना चाहिए। दुनिया में माता पिता ही ऐसे लोग है जो बिना स्वार्थ के अपनी संतान को खुद से बढ़कर कामयाब होने की सलाह देते है। 

फादर्स डे रविवार को ही मनाया जाता है

फादर्स डे अक्सर जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है वर्ष 2021 को यह 20 जून को भारत सहित अनेक देशों में मनाया जाता है। फादर्स डे रविवार को इस लिए मनाया जाता है क्योकि इस दिन लगभग सभी सरकारी कार्यालय बंद रहते है जिससे सरकारी नौकरी पेशे लोग छुट्टी पर रहते है। और अच्छे से फादर्स डे सेलेब्रेट कर सके।

फादर्स डे मानाने की शुरुआत यहाँ से हई।

फादर्स डे सबसे पहले अमेरिका के वाशिंगटन के स्पोकेन शहर के एक व्यक्ति सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में मनाया था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिन को मनाने का प्रस्ताव पास किया और 1924 में अमेरिका के ही राष्ट्रपति केल्विन कुलीज ने अपने देश में मनाने की घोषणा कर दी।और अन्त में 1966 में अमेरिका के ही राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने का फैसला कर दिया।
पिता के लिए अब ओर आगे क्या लिखू उन्होंने तो हमें खुद लिखा।🖋 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment