22 जून 2021

कोविड-19 टीकाकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नारे ।

Covid-19 Vaccination slogans
कोरोना महामारी में कोविद-19 से बचने के लिए मॉस्क ,सोशल डिस्टेंस और वैक्सीन ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में लंबे समय तक कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही बचाव है। इसलिए भारत सरकार लगातार वैक्सीनेशन करवा रही है। लोगों को टिका लगवाने के लिए लगातार जागरूकता के संदेश गांवो और शहरों में दिया जा रहा है। कोविद-19 के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए दीवारों पर टीकाकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नारे लिखवाएं जा रहे है। साथ ही न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया जैसे Whatsapp , Facebook , Instagram और Twitter के मध्यम से सन्देश पहुचाये जा रहे है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 21 जून 2021 को 7000 वैक्सीनेशन सेंटर खोलकर 1 मिलियन लोगों को Vaccinate करने का लक्ष्यदेकर महाअभियान चलाया गया। #MPVaccinationMahaAbhiyan

कोविड-19 टीकाकरण से जुड़े महत्वपूर्ण नारे।

वैक्सीन लगवाओ सुरक्षित जीवन पाओ। 
ले वैक्सीन के दोनों डोज़ ,मॉस्क पहने हर रोज।  
कोरोना से रखना है दुरी ,तो वैक्सीन है जरुरी।
जब कोरोना की तीसरी लहर आएगी ,वैक्सीन ही है जो बचाएगी। 
कोरोना से होंगी रक्षा ,टीकाकरण ही करेगा सुरक्षा।
मेरा टिका मेरी सुरक्षा।
कहीं देर न हो जाए।,टीकाकरण अवश्य कराएं।
अफवाहों पर ना दें ध्यान ,टीकाकरण ही है समाधान।
सुरक्षित कल ,टीके के बल पर।
टीका लगवाओगे तो ,टीके रहोंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment