27 दिस॰ 2020

2020 की यादें और आने वाले साल की उम्मीदे।

happy new year
साल 2020 कई सारी कहानियां छोड़ कर जा रहा है। साल 2020 कई ऐसी यादे छोड़कर जा रहा है जिसे हम कभी भूल नहीं पाएंगे।इस साल कोरोना वायरस ने पूरीदुनिया में हाहाकार मचा दिया यहाँ तक की सुपर पावर अमेरिका भी कोरोना वायरस से हिल गया व लाखो लोगो की जान चली गई और भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया WHO ने इसे पेंडेमिक ( महामारी ) घोषित कर दिया। भारत में Lockdown के कारण लाखो लोगो की नौकरी चली गई। दूसरा भारत में Tiktok band काफी चर्चा में रहा और Twitter पर ट्रेंड किया टिकटोक एक चीनी कंपनी थी जिसे देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने बंद कर दिया था। तीसरी घटना फिल्म अभिनेता शुशांत की जिसकी अकस्मात् मौत ने पुरे भारत को हिला दिया।वे एक ऐसा फिल्म एक्टर था जिसका फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नहीं था।फिल्म के माध्यम से उन्होंने कई लोगो का दिल जीत लिया था आज भी उनको इंसाफ दिलाने की मांग जोरो पर है। चौथा 3 जून 2020 को आए निसर्ग तूफान महाराष्ट्र व गुजरात के तटीय इलाकों में भारी नुकसान पहुँचाया।इस चक्रवात के कारण 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चली इससे सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में नुकसान पहुचाया।पांचवा 21 मई 2020 में आये अम्फाल तूफान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई  इस तूफान में 130 से 180 कि. मी. प्रति घंटे से हवाई चली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा तूफान 283 साल पहले 1737 में आया था । इसके आलावा बाबा का ढाबा और विकास दुबे कानपूर वाला का एनकाउंटर की खबरे खूब वायरल हुई।

आने वाले साल से उम्मीदे

प्रतिवर्ष गुजरा हुआ साल चला जाता है और नया साल आता है लोग भी गुजरे हुए साल की कुछ बाते याद रखते है और कुछ बातों को भूल कर नए साल में नई सोच और नई उम्मीदे करते है।ऐसा ही साल 2020 में लोग कोरोना के संकट को भूल जाना चाहते है और लॉकडाउन में जो सिख मिली उसे जिंदगी भर याद रखेंगे। लॉकडाउन ने लोगो के रहन सहन को ही बदल दिया कई लोगो ने खाना बनाना , वीडियो बनाना , साफ सफाई रखना , वर्क फ्रॉम होम ,ऑनलाइन मीटिंग , ऑनलाइन शॉपिंग , वीडियो कालिंग करना आदि सीखा दिया। ऐसे ही आने वाले साल 2021 से हमारी उम्मीद है की कोरोना वायरस से बचने के लिए जल्द वैक्सीन आ जाए और इस महामारी को खत्म करें।इसी उम्मीद के साथ आप सब को नए साल की हार्दिक शुबकामनाएं ( HAPPY NEW YEAR 2021 )

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment