19 जन॰ 2022

कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन के लक्षण जाने।

symptoms of new variant of Corona, Omicron
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट " ओमीक्रॉन " ( Omicron ) भारत सहित दुनिया में तेजी से फैल रहा है। हालाँकि वैज्ञानिकों के अनुसार यह नया वायरस ज्यादा घातक नहीं है। फिर भी लोगों को इसके बचाव के लिए सावधानी रखना होंगा।कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार ओमीक्रॉन के लक्षण बताए गए है जिन्हे आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए।कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है की ओमीक्रॉन की शुरुआत गले में खरास ,सिर दर्द और खांसी से होती है।

नया वेरिएंट ओमीक्रॉन के लक्षण

  1. शरीर में दर्द। 
  2. सामान्य कमजोरी। 
  3. थथकान और सिर दर्द।
  4. शुरुआत में बुखार हो सकता है।
  5. सूखी खांसी हो सकती है।
डॉक्टरों के अनुसार उपरोक्त लक्षण दिखने पर परिवार व अन्य लोगो को बचाने के लिए खुद को अलग कर लेना चाहिए और रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाना चाहिए टेस्ट नेगेटिव आने और लक्षण ( symptoms ) दिखने पर आर टी पी सी आर ( RTPCR ) जरूर करवाए। एक्सपर्ट्स के अनुसार अनावश्यक घर से बहार न जाये और जाना जरुरी हो तो N 95 या ट्रिपल लेयर मॉस्क ही सही तरीके से लगाकर घर से बहार जाए ज्यादा भीड़ -भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे।   

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment