22 जन॰ 2022

Teleprompter क्या होता है जाने ।

What is Teleprompter
टैलिप्राम्प्टर ( teleprompter ) एक ऐसी तकनीक है जिसमे कैमरे के सामने कॉच के ग्लॉस ( glass ) में लिखी हुई स्क्रिप्ट ( Script ) दिखाई देती है।  जिसे न्यूज़ ऐंकर और नेता ( Leader ) अपने लाइव टेलीकास्ट और भाषण में यूज़ करते है । इसे एक रिमोट के द्वारा चलाया जाता है । इसका उपयोग तब होता है जब प्रवक्ता को क्या बोलना है याद नहीं रहता या लम्बे समय तक बोलने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। टेलीप्रॉम्टर एक ऐसी तकनीक या डिवाइस होती है जिसमे प्रवक्ता स्क्रीन पर देखकर बोलता है और दर्शको को ऐसा लगता है की प्रवक्ता बिना देखे सब कुछ सही सही बोल रहा है। इसकी शुरुआत 1950 के दशक में अमेरिकी एक्टर Fred Barton Jr. ने की थी । इसे ऑटोक्यू तकनीक ( Autocue technology ) भी कहते है।

टेलीप्रॉम्टर का उपयोग

टेलीप्रॉम्टर का उपयोग नेता और न्यूज़ ऐंकर के आलावा फिल्म थियेटर , वीडियो रिकॉर्ड , मीटिंग , प्रेजेंटेशन और कुछ यूटूबर गाने व वीडियो रिकॉर्ड में करते है। इस तकनीक का उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलावा दुनिया के कई बड़े राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे डोनाल्ड , जो-बाइडेन ( Joe Biden ) इसका उपयोग सही और सटीक जानकारी देने के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से प्रवक्ता को कमजोर नहीं आका जा सकता। क्योकि कोई भी व्यक्ति सर्वज्ञानी नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment