प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के 70 साल पुरे होने के उपलक्ष्य में अम्रित महोत्सव कार्यक्रम से स्वर्णिम भारत की और एक कार्यक्रम में बोल रहे थे उसमे उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि में " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " का जिक्र कर रहे थे तभी उन्होंने गलती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह बेटी बचाओं बेटी पटाओ बोल दिया। और ये वीडियो वायरल होने लगा।खासकर सरकार विपक्षी दलों ने खूब वायरल कर प्रतिक्रियाएं दी।जबकि पूरा वीडियो देखने से लगता है की नरेंद्र मोदी के मन में ऐसा कभी नहीं लगता की ये शब्द उन्होंने जानबूझकर बोला है। ये शब्द बेबुनियाद है और यह एक आम भूल है जो किसी से भी कही भी हो जाती है। वैसे आपको बता दे की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा नरेंद्र मोदी ने ही दिया था। इसकी शुरुआत 22 जनवरी 2015 में पानीपत हरियाणा से हुई थी
23 जन॰ 2022
" बेटी बचाओं बेटी पटाओ " नरेंद्र मोदी के वायरल वीडियो का सच ।
Authored By: Suresh jarman
Hi i am My hoby in blog writing Like As Health news and Tranding news Articles.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment