6 फ़र॰ 2022

सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का सफर ।

famous singer lata mangeshkar journey
जिस साँस की पूरीदुनिया दीवानी थी आज वह सांस थम गई। जाना तो एक दिन सबको है लेकिन लता दीदी जैसा जाना हर किसी को नसीब नहीं होता। उनको आने वाली हर पीढ़ी याद रखेगी जब तक भारतीय संगीत रहेगा। सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर  ( Lata Mangeshkar ) ने  6 जनवरी 2022 रविवार को ब्रीच केंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे कोरोना पॉजिटिव थी और कुछ महीनों से हॉस्पिटल में भर्ती थी। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था।1940 के दशक में 12 वर्ष की उम्र में गाने का सफर शुरू किया तब ग्रामोफोन पर गाने रिकॉर्ड किये जाते थे और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर ने उनका काफी सहयोग दिया वे खुद एक क्लासिकल सिंगर थी । लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि देकर किया।

लता मंगेशकर जी के सदाबहार गीत।

गाने

फील्‍म

सन

1.आएगा आने वाला

महल

1949

2. ऐ मेरे वतन के लोगों

-

1962

3. प्‍यार हुआ ईकरार हुआ

श्री 420

1955

4. आ जाने जान

इंतकाम

1969

5. चलते चलते यूं ही कोई मिल गया था

पाकीजा

1972

6. बाहों मे चले आओ

अनामिका

1973

7. ये कहा आ गये हम

सिलसिला

1981

8. लग जा गले

वो कोन थी

1964

9. दीदी तेरा देवर दिवाना

हम आपके है कौन

1994

10. अरे रे अरे ये क्‍या हुआ

दिल तो पागल है

1997

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment