10 दिस॰ 2023

EVM सही या गलत जानिए।

EVM यानि इलैक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीन है EVM सही या गलत  जानिए। इलैक्‍शन की बहुत ही अच्‍छी और सरल तकनिक है । लेकिन समय के साथ EVM पर लोगों का भरोशा उठ रहा है। Evm को कोई भी व्‍यक्ति दुर से हेक नहीं कर सकता, इससे मेनुअली छेड़छाड़ , evm बनाने वाले व्‍यक्ति प्रोग्रामिंग में हेराफेरी या बदल सकते है। evm सही या गलत ये लोगों के भरोशे  पर निर्भर करता है ।अगर evm से चुनाव हो रहा है तो लोगों और चुनाव लड़ने वालों को जीत या हार होने पर इस पर भरोशा करना ही होगा।और अगर भारत की जनता मे evm को लेकर सिकायत हे  तो उसे सुप्रीम कोर्ट ( भगवान ) को लोगों की शिकायत दुर करना होंगा । रही बात चुनाव आयोग केसे का करता है सब जानते है । एक मतदाता अच्‍छी सरकार की उम्‍मीद मे अपना वोट डालता है। मेरा मत चुनाव बेलैट पैपर से होना चाहिए आपका मत क्‍या है , बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment