8 मार्च 2024

बी.सी.जी.अडल्‍ट वैक्‍सीनेशन के बारे में जाने ।

बी सी जी का यह टीका दुनिया का सबसे पुराना है दुनिया में यह 1921 में अस्तित्‍व में आया और भारत में 1948 मे पायलेट टेस्‍ट हुआ  व 1978 में EPI ( Expanded Program on Immunization ) जिसमें 5 टीके दिए जाते थे उसमे BCG का टीका दिया जाता था । और आज भी हामारे बच्‍चों को यह टिका लगाया जा रहा है । Global TB Eradication की एक विश्‍व स्‍तर पर एक मीटींग हुई जिसमें 2030 तक टीबी मुक्‍त विश्‍व का संकल्‍प लिया गया जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2030 से अैर पहले 2025 तक इस संकल्‍प को पुरा करने का प्रण लिया और हमारे वैज्ञानिको को दायित्‍व दिया गया कि आप ऐसा कदम उठाये जिससे टीबी को 2025 तक ( Eradicate) खत्‍म किया जा सके। ICMR  के अनुसार BCG का टिका बच्‍चों में अब तक काफी असरदार साबित हुआ हे और क्‍यों न हम इसे Adult Population पर उपयोग करें ।

BCG का टीका किसे लगेगा 

बी सी जी का टीका एडल्‍ट पापुलेशन मे 6 संवर्ग में लगाया जायेगा  

  •      पूर्व टीबी मरीज  
  •      टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले
  •      60+ उम्र वाले
  •      कुपोषित वयस्‍क ( BMI of less than 18 kg per sq.mts )
  •      धूम्रपान करने वाले
  •      मधुमेह के मरीज

 BCG का टीका किसे नहीं लगेगा 

  •     18 वर्ष से कम उम्र
  •     ज्ञात रोग जेसै HIV/कैंसर/इम्‍यूनोसप्रेसेन्‍ट दवाओं /प्रत्‍यारोपण रिसीवर से ग्रसीत
  •     गंभीर रूप से बीमार या बिस्‍तर पर हो
  •     गर्भावस्‍था या स्‍तनपान करने वाली माताएं
  •     वर्तमान में टीबी उपचार पर हैं
  •     बीसीजी या किसी वैक्‍सीन से प्रतिक्रियाओं वाले
  •     Blood Transfusion in last 3 month
  •     सहमति नहीं दे सकते 

बीसीजी का टिका निशुल्‍क है मध्‍यप्रदेश में चिन्‍हीत 26 जिलों में शुरू किया गया । टीकाकरण सभी स्‍वाथ्‍य केन्‍द्र जेसै आंगनवाडी PHC CHC पर सोमवार और गुरूवार को लगाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment