डीपफैक इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी की एक नई तकनीक है । जिसके उपयोग से कई लाभ है तो कई ज्यादा अधिक हानि भी है । इस तकनीक का उपयोग कई ऐतिहासिक मनुष्यों, जानवरों और वस्तुओं की पहले जैसी ही इमेज बनाने और पहचान करने में किया जाता है । इसके अलावा कई लाभ के उद्देश्य से फोटो और वीडियो एडिटिंग में उपयोग किया जा सकता है ।
वही इस तकनीक का उपयोग कई राजनेता और टीवी एक्टर्स की तस्वीर या वीडियो की एडिटिंग कर गलत उपयोग किया जा सकता है । विदेशों में इस तकनीक को लेकर कई ruls बनाये गए है लेकिन भारत में इसे लेकर अभी कोई कानून या रूल्स नहीं बनाये गए । इस तकनीक में उच्च दक्षता के software और computer processar का उपयोग किया जाता है । इसमें असली फोटो या वीडियो में पहचान करना मुश्किल हो जाता है फिर भी आँखों के मूवमेंट से इसे पहचान सकते है ।
" विज्ञान वरदान है तो अभिशाप भी है "
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment