Abha id भारत सरकार के Ministry of Health and Family welfare द्वारा सितम्बर 2021 में लांच किया गया था जिसका पूरा नाम " Aayushman Bharat Digital Health Mission " रखा गया था ।
ABHA ID का उपयोग ।
1. Medical Emergency
2. Health Insurance
आभा आईडी का उपयोग मेडडिकल इमरजेंसी जैसे भविष्य में इक्सीडेंट या कोई बीमारी में डॉक्टर को पहले ही पता चल जायेगा की पहले आपको क्या बीमारी थी उसी को आधार बनाकर डॉक्टर आपका सटीक और तुरंत ईलाज स्टार्ट कर देगा । क्योकि इस आभा id में आपकी पुरानी बीमारी या जांच रिपोर्ट सेव रहेगी।इसके अलावा इस आभा id का उपयोग हेल्थ एन्सुरेंस और किसी कंपनी में अनिवार्य कर देगा । भविष्य में इसे आयुष्मान कार्ड से लिंक कर सकते है ।
आभा आईडी घर बैठे बना सकते है इसके लिए आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत रहेगी साथ ही इससे आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है ।
Click Here - Create ABHA number
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment