कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम ( Operating System ) लंबे समय बाद स्लो हो जाता है या परफॉरमेंस कम हो जाता है। इसका प्रमुख कारण सिस्टम में अनावश्यक टेम्पररी ( Temporary ) फाइल्स और ऐप्प्स इनस्टॉल हो जाते है। इन फाइल्स और ऐप्प्स को समय समय पर क्लीन करने की जरुरत होती है।आजकल ऑपरेटिंग सिस्टम में टेम्पररी फाइल्स तो ऑटोमैटिक डिलीट होने के फीचर आ गए व एक्सटर्नल ( External ) इनस्टॉल ऐप्स को आसानी से Uninstall कर सकते है। किन्तु ऑपरेटिंग सिस्टम के Pre-install ऐप्प्स को आसानी से नहीं ( Uninstall ) आनइंस्टॉल कर सकते है।
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रीइंस्टॉल ऐप्स को ऐसे हटाएं।
1. सबसे पहले आप सर्च बार में Windows Power Shell टाइप कर Run As Administrator कर ओपन करे। ओपन डायलॉग बॉक्स में निचे Fig 1 अनुसार Command - Get-AppxPackage -AllUsers टाइप करे।
2. उपरोक्त कमांड को Enter करने से Operating System के Pre-install Apps की लिस्ट ओपन हो जाएगी। Fig 2 इस लिस्ट में आपको जिस ऐप्प्स को रिमूव करना उसका नाम और Package Fulname Find कर Ctr + C से कॉपी करना है।
3. अब आप फिर से Windows Power Shell Open कर Package Fulname को Fig 3 अनुसार पेस्ट कर Enter की प्रेस कर दे। आपका Pre-install Apps Remuve हो जायेगा।
Remove-AppxPackage ENTER HERE PACKAGEFULNAME
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment