2 दिस॰ 2021

भारत में टेलिकॉम कंपनियों ने बढ़ाए प्रीपेड प्लान्स के दाम।

telecom companies increased the prices of prepaid plans
भारत में टेलिकॉम कंपनियों ने प्रीपेड प्लान्स के दाम बढ़ा दिए है। भारत में लगभग 100 करोड़ फोन यूजर है जिसमे 85 करोड़ लोग प्रीपेड सिम का यूज़ करते है।इन कंपनियों ने पहले सस्ते प्लान देकर Users को फोन यूज़ करने पर मजबूर कर दिया और फिर इनके प्लान्स के दाम बड़ा दिए। टेलिकॉम कंपनियों की माने तो उनका कहना है की उनको घाटा हो रहा है और उनको जो मुनाफा होगा उनका 5G में इन्वेस्ट करेंगे। Airtel ने 20 से 25 प्रतिशत , Vodaphone Idea ने 25 प्रतिशत और Reliance jio  ने 21 प्रतिशत प्रीपेड प्लान्स के दाम बढ़ा दिए।

Prepaid palans के दाम बढ़ गए अब क्या करे। 

मोबाइल फोन उपयोग कर्ता को अब अपने लिमिटेड प्लान्स ही डलवाना चाहिए क्योकि इसका सीधा प्रभाव आपकी जेब पर पड़ेगा। एक से ज्यादा सिम यूज़ नहीं करे। हा आपके पास पर्याप्त पैसे है तो आप इन कंपनियों के महंगे प्लान ले सकते है। इन महंगे प्लान्स का सीधा प्रभाव गरीब लोगो पर जरूर पड़ेगा ऐसे में सरकारों को ध्यान देना जरुरी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment