27 नव॰ 2021

भारत की अपनी डिजिटल करेंसी के बारे में जाने।

Know about India's own digital currency
टेक्नोलॉजी की दौर में भारत भी अग्रणी देश है। भारत में अब RBI ( Reserve bank of india )जल्द ही अपनी डिजिटल करेंसी लांच करने जा रही है।  ये करेंसी Crypto Currency होंगी जो बिटकॉइन जैसी होंगी लेकिन इसकी कीमत वही रहेगी। ये केवल डिजिटल वर्चुअल फॉर्म में होंगी न की कोई धातु या कागज की फिज़िकल एक्जिस्टेंस बनी होंगी। 

Crypto Currency क्या है।

Crypto Currency अनेक  प्रकार के टोकन होते है जो अनेक प्रकार के ब्लॉक चेंज में चलता है इनकी कीमत इनका बाजार तय करता है। जब इसकी डिमांड ज्यादा बढ़ जाती  है तो इसकी कीमत बढ़ जाती है और जब डिमांड कम हो जाती है तो इसके बाजार में इसकी कीमत भी कम हो जाती है। इसे क्रिप्टो से सिक्योर किया जाता है। इसके लेन देन पर कोई नियंत्रण नहीं है हर एक Crypto Currency का यूनिक प्रोग्राम कोड होता है। एक ही क्रिप्टो करेंसी की कॉपी कोई भी नहीं बना सकते है। ये क्रिप्टो करेंसी कई प्रकार की होती है जैसे बिटकॉइन ( Bitcoin ) , एथीरियम  ( Ethereum ), टेडर , करडानी ( Cardano )आदि इसमें सबसे पॉपुलर बिटकॉइन और एथीरियम है। इसका निवेश भारत में 10 करोड़ , अमेरिका में 2.7 करोड़ और रूस में 1.7 करोड़ है। भारत में लगभग 9-10 करोड़ निवेशक है।  
भारत में वर्ष 2018 में  क्रिप्टो करेंसी पर बेन लगा दिया था किन्तु वर्ष 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने बेन हटा लिया था। भारत जल्द कुछ प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी को बेन कर कुछ क्रिप्टो करेंसी को रेगुलेट करने का कानून बनाएगा क्योकि इन कर्रेंसीज़ की वजह से आवेद कारोबार , टेक्स की चोरी और देश का पैसा बाहर जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment