राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस ( National Immunization Day ) प्रतिवर्ष 16 मार्च को मनाया जाता है। 16 मार्च 1995 को पोलियो की पहली खुराक देकर पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी के उपलक्ष में हर वर्ष 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है। पल्स पोलियो कार्यक्रम एक बड़ी सफलता बन गया और 2014 में WHO ने भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) के अनुसार ,टीकाकरण (vacccination / immunization) एक स्वास्थ्य और विकास की सफलता की कहानी है, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली विदेशी नुकसान पहुंचाने वाले एजेंट के खिलाफ दृढ़ हो जाती है टीके एंटीबॉडी बनाने के लिए एक व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रशिक्षित करते है । टीके , वायरस या बैक्टीरीया जैसे कीटाणुओ को कमजोर या तो खत्म कर देते है । जो बीमारी का कारण नहीं बन सकते है लेकिन एटीबॉडी बनाते है जो शरीर की रक्षा करते हैं जब रोग का एक सक्रीय और मजबूत रूप शरीर की रक्षा करते है, जब रोग का एक सक्रीय और मजबूत रूप शरीर पर हमला करता है।वर्ष 2022 में नेशनल वेक्सिनेशन डे की थीम '' वैक्सीन वर्क फॉर ऑल '' यानि टिका सभी के लिए कारगर है।
टीकाकरण को ना करें नजरंदाज बच्चों को दे सुरक्षित जीवन, टीकाकरण करायें।
बीमारी ना बन जाए मजबुरी इसलिए टीका है, जरूरी।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment