2 अग॰ 2023

भारत मे आई फ्लू का बढ़ता प्रकोप ।

भारत मे इन दिनों आई फ्लू ( eye flu ) का खतरा दिनो-दिन बढ़ता ही जा रहा है । आई फ्लू  कन्‍जेक्टिवाइस  ( conjunctivit ) वाइरस के कारण होता है। जो खासकर मौसम मे बदनाव के होता है । यह कन्‍जेक्टिवाइस परीवार के किसी एक सदस्‍य को होने के बाद अन्‍य सदस्‍यों को भी होने का खतरा बढ़ जाता है क्‍योंकि यह कन्‍जेक्टिवाइस से संक्रमीत व्‍यक्ति के किसी वस्‍तु जैसे तौलिए आदि का यूज करने से फैलता है। इस बिमारी मे आंख के उपर कन्‍जेक्टिवा लेयर टूट जाती है जिससे आंख लाल हो जाती जलन और जलन होने लगता साथ ही आंखों से  किचड़ आता है।  यह अभी एपिडेमिक है।
Increasing outbreak of eye flu in India

आई फ्लू से बचाव। ( Prevention of eye flu )

1. ऐसी संक्रामक बिमारी के समय एक दूसरे स हाथ मिलाने से बचे।
2. एक दूसरे का तौलिया उपयोग न करें।
3. आंखों को गुनगुने पानी से धोते रहे। 
4. बार-बार आंखों को टच न करें।

Note :  - आई फ्लू संक्रमीत व्‍यक्ति के अमने- सामने देखने से नही फैलता है । ये केवल  संक्रमीत व्‍यक्ति के छुने या उनके द्वारा उपयोग की गई वस्‍तु को छुुुने के बाद आंखों को छुने से होती है ।     

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment