2 अक्तू॰ 2023

लाडली बहना आवास योजना क्या है जाने

ladli behna awas yojana
लाडली बहना आवास योजना ( ladli behna awas yojana ) मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार 17 सितम्बर 2023 को भोपाल के कुशाभाव ठाकरे भवन से शुभारंभ किया गया इस दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस था। इस योजना में 4 लाख 75 हजार हितग्राही लाभान्वित होंगे। इस योजना का फॉर्म 5 अक्टूबर 2023 तक भरे जायेगे । पात्र आवेदको को अपने ग्राम के सचिव या ग्राम रोजगार सहायक को फॉर्म भरकर पावती प्राप्त कर सकते है  . प्राप्त आवेदनों को जिला पंचायत अधिकारी द्वारा सत्यापित कर राज्य सरकार को भेजेंगे और राज्य से आवास आवंटित किया जायेगा। 

लाडली बहना आवास योजना के लिए आवश्यक पात्रता 

1.    ऐसे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ सिंचित कृषि भूमि या 5 एकड़ असिंचित भूमि न हो ।
2.   4 पहिया वाहन न हो ।
3.    शासकीय सेवक न हो ।
4.    परिवार की सालाना आयी 2.5 लाख से अधिक न हो। 

लाडली बहना आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

1.  समग्र id की फोटो कॉपी ।
2.  आधार कार्ड की फोटो कॉपी ।
3.  लाडली बहना योजना का पंजीयन ।

लाडली बहना या लाडली बहना आवास योजना से सम्बंधित समस्या और शिकायत के लिए ग्राम पंचायत में सचिव से बात कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment