23 नव॰ 2021

सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप्स आपका डाटा को थर्ड पार्टी को बेच रही है।

Most used apps are selling your data to third parties
आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। और सोशल मीडिया में हजारो लोग अलग-अलग ऐप्प्स का यूज़ करते है। और अपनी रियल फोटोज ( photos ) और वीडियोस ( videos ) शेयर करते है जिससे सारा डाटा इन ऐप्प्स की कंपनियों के पास स्टोर हो जाता है। और इन डाटा का यूज़ कंपनी थर्ड पार्टीज़ एप्पस ( Apps ) और वेबसाइट ( websites ) को ट्रांसफर कर मिसयूज करते है। pCloud के एक सर्वे के अनुसार इंस्टाग्राम ( instagram ) सबसे ज्यादा करीब 62 प्रतिशत थर्ड पार्टीज़ को ट्रांसफर कर देते है। और करोड़ो लोग इस ऐप्प का यूज़ करते है। दूसरे नंबर पर फेसबुक ( facebook ) है। जो अपने यूजर का 55 प्रतिशत डाटा और तीसरे नंबर पर उबर इट्स ( Uber Its ) लगभग 50 प्रतिशत थर्ड पार्टीज़ को  को बेच देते है। इसके आलावा लिक्डेन , ट्विटर , युटुब ,युटुब म्यूजिक  जैसे ऐप्प्स भी Users का डाटा थर्ड पार्टिस को बेच देते है।    

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment