"अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस " international nurses day विश्व की पहली नर्स ' मिस फ्लोरेंस नाइटिंगेल ' की जयंती पर हर साल 12 मई को मनाया जात्ता है। इस दिन देश और विदेश की सभी नर्सेस को उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी जाती है। नर्सेस डॉक्टर नहीं होती है किन्तु वे डॉक्टर से कम नहीं होती है। इस समय सभी नर्सेज कोरोना वारियर्स के रूप में अहम भूमिका निभा रही है और अपनी जान जोखिम में डालकर इस समय सेवाएं दे रही है। उनकी सेवा और सहानुभूति समाज के लिए आदर्श है।मेडिकल टीम में सबसे अग्रणी रहने वाली हमारी माता और बहनों ( Nurses ) को हम शत शत नमन करते है जो इस महामारी में अपना अमूल्य समय दे रही है।
12 मई 2021
"अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस " कब और क्यों मनाया जाता है ।
Authored By: Anita jarman
Hi i am Anita jarman My hoby in blog writing Like As Health news and Tranding news Articles.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment