World cancer day प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है सबसे पहले वर्ल्ड कैंसर डे जिनेवा,स्विट्जरलैंड में Union for international cancer control ( UICC ) द्वारा मनाया गया था। इस दिवस पर WHO द्वारा लोगो मे जागरूकता के लिए थीम जारी की जाती है । इसी प्रकार वर्ष 2019 से 2021 तक एक theme - ' मैं हूं और में रहूंगा ' दी गई । पहले इसका इलाज असंभव लगता था किंतु कुछ सालों में अब कैंसर के इलाज में क्रांति आयी है ।अब इसके शुरुआती लक्षणों को पता लगने पर इसका पूरा इलाज संभव है ।
पुरूषों में सबसे ज्यादा मुँह का और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होता है मध्यप्रदेश के भोपाल में 54.9 फीसदी पुरुष और 17.7 फीसदी महिलाएं कैंसर से पीड़ित है इसका प्रमुख कारण तंबाकू का सेवन करना है । अभी इस समय भारत मे 13.9 लाख कैंसर से पीड़ित व्यक्ति है और यह आंकड़ा 2025 तक 15.7 लाख कैंसर से पीड़ित होने की संभावना बताई गई । आईसीएमआर और एनसीडीआईआर ने यह सर्वे कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम में शामिल देश के 58 शहरों में 2012 से 2016 के बीच कैंसर के ट्रेंड के आधार पर निकाला जिसमे भोपाल का नाम भी आता है।
कैंसर दिवस मनाने का कारण
Cancer दिवस हर साल लोगो मे कैंसर के प्रति समझ और कैंसर से जूझ रहे लोगो मे नई उम्मीद और भरोसा दिलाने के लिए मनाया जाता है।कैंसर का ईलाज किया जा सकता है यदि इसके शुरुआती लक्षणों को पहचान कर ईलाज शुरू कर दे तो आजकल बहुत सी दवाइये और टेक्नोलॉजी के द्वारा कैंसर का ईलाज किया जा सकता है। कैंसर के प्रति समाज में कैंसर पीड़ित व्यक्ति से भेदभाव न करें उन्हें मोटीवेट करे इसी कारण हर साल इस दिवस को मनाया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment