वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे की कहानी।
वैलेंटाइन डे प्राचीन समय में यूरोप के रोम में Claudius नाम का एक राजा था जो काफी क्रूर और निर्दय था एक दिन उसे महसूस हुआ की अपनी सेना के लिए अविवाहित नौजवान विवाहित जवानों से ज्यादा ताकतवर है। और उन्होंने अपने पुरे राज्य में नोजवानो को विवाह या प्यार न करने का फरमान जारी कर दिया जिससे पुरे राज्य में शोक का माहौल छा गया। तभी वहां पर एक कृपालु संत ( Saint Valentine ) को राजा का यह फरमान अच्छा नहीं लगा और चुपके-चुपके नौजवानों का विवाह कराने लगे और राजा को जब कुछ समय बाद इस बात का पता चला तो उन्होंने सेंट वैलेंटाइन को कारावास में बंद कर दिया। जब सेंट वैलेंटाइन कारावास में रह रहे थे तब वहां के जेलर की एक अंधी बेटी थी जो सेंट वैलेंटाइन से रोज मिला करती थी एक दिन सेंट वैलेंटाइन ने प्यार से उस लड़की के आँखों को सहलाया और लड़की की आँखों की रोशनी आ गई और उन दोनों में प्यार हो गया। और 14 फरवरी 269 को उन्हें फांसी दी गई व वाया फ्लेमिनिया में दफना दिया। फांसी से पहले उन्होंने अपनी प्रेमिका को एक पत्र लिखा जिसमे उन्होंने लिखा - " From Your Valentine "।
बॉलीवुड की ये फिल्में बयां करती है वैलेंटाइन डे।
1. The Lunch Box - इस फिल्म में दो अनजान लोग लंच बॉक्स के जरिए मिलते है और एक अनोखा रिस्ता बनाते है।
2. Love Aaj Kal - यह फिल्म बताती है की समय केसा भी हो प्यार का मतलब एक होता है।
3. Socha Na Tha - इस फिल्म में जबरदस्ती अरेंज मैरिज व सगाई होती है और अंत में प्यार होता है दृश्य फिल्माया गया।
4. Wake Up Sid - इस फिल्म में बड़े बाप की बिगड़ी औलाद सिड अपनी काबिलियत समझता है और प्यार का एहसास करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment