राष्ट्रीय एकता दिवस ( National Unity Day ) हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की याद में मनाया जाता है इसकी शुरुआत 2014 में जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसे हर साल मनाने की घोषणा की थी। 31 अक्टूबर 2018 में BJP सरकार ने वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में गुजरात मे ' स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ' का अनावरण किया । सरदार पटेल की यह 182 मीटर ऊंची प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है ।
राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का उद्देश्य
एक अच्छे और मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए राष्ट्रीय एकता अनिवार्य है इससे देश के हर नागरिक को प्रेरणा मिलती है और असमानताओं से समानताओं की और ले जाती है । सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्र भारत मे 565 रियासतों को एकजुट करने का बड़ा काम किया था इसी कारण उन्हें ' भारत के लोह पुरुष ' की उपाधि मिली।वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ट नेता थे।और स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री बने । पटेल कभी भी राजनीति नही करना चाहते थे। लेकिन अपने सहयोगियों के आग्रह पर अहमदाबाद में नगरपालिका का चुनाव लड़ा और जीते भी ।उन्हें गुजरात मे फैले बुबोनिक प्लेग भी हो गया था । इस बीमारी से चीन और भारत मे करीब एक करोड़ लोगों की मौत हुई थी 1948 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा लेकिन उनसे उन्होंने जंग जीत ली । अंत मे 1950 में उनका निधन हो गया । 1991 में उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment