2 नव॰ 2020

बिना डिलीट किए पर्सनल व्हाट्सएप चैट को छिपाना सीखें ।

whatsapp अब पूरीदुनिया में संदेश भेजने और चैटिंग करने का जरिया बन गया है। ऐसे में whatsapp की भी जिम्मेदारी बन जाती है की वे यूजर के डाटा को सुरक्षित रखे ताकि किसी के पर्सनल डाटा का किसी थर्ड पार्टी द्वारा गलत यूज़ न हो सके। इसके लिए whatasapp ने एक फीचर दिया है जिसे बहुत कम लोग जानते है। इस Feature की सहायता से किसी Personal Whatsapp Chat को बिना डिलीट किये ही छिपा सकते है। वैसे whatsapp ने इस फीचर को पहले ही Add कर दिया था लेकिन लोग इस पर ध्यान नहीं देते। तो आज में आपको इस फीचर का यूज़ करने का तरीका बता रहा हु।
learn to hide personal whatsapp chat without deleting

बिना डिलीट किए पर्सनल व्हाट्सएप चैट छिपाने का तरीका

  • सबसे पहले आप अपना Whatsapp Open करें। 
  • अब आपके सामने Personal Contacts और Groups की लिस्ट दिखाई देगी। 
  • अब आप जिस Contact या Group की चैट को Hide करना चाहते है उस पर उंगली रख कर कुछ देर होल्ड करें। 
  • होल्ड करने से ऊपर दाई ओर बर्गर ऑप्शन ( तीन डॉट ) के बाई ओर Archive Chat का आइकॉन दिखाई देगा। 
  • अब  आप Archive Chat के बटन को दबा दे जिससे कांटेक्ट या ग्रुप लिस्ट में से गायब हो जायेगा।
  • अब अगर आप hide किये गए कांटेक्ट या ग्रुप को वापस चैटिंग लिस्ट में लाना चाहते है तो Search बार में उस ग्रुप या कांटेक्ट का नाम सर्च कर उस पर उंगली रखकर कुछ देर होल्ड करने से एक पॉपअप लिस्ट में Unarchive Chat को Press कर दे।

इस परिस्थिति में Whatsapp Chat को छिपा सकते है।

  1. जब आप अपना कोई Sensitive डाटा जैसे पर्सनल डॉक्यूमेंट को शेयर कर रहे हो और अपना मोबाइल किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर कर रहे हो तब आप इस फीचर का यूज़ कर सकते है। 
  2. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड से चैट करते है और आप ये बाते अपने परिवार या दोस्तों को नहीं बताना चाहते है तब भी आप इस फीचर को यूज़ कर सकते है।    

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment