आजकल की डिजिटल दुनिया मे कोई भी काम लैपटॉप या कंप्यूटर के बिना असंभव लगता है । कोई भी काम चाहे वो सरकारी या प्राइवेट हो कंप्यूटर की अति जरूरत होती है । इसी प्रकार हर शिक्षित व्यक्ति के पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना आवश्यक है । बाजार में बहुत सारे लैपटॉप और कंप्यूटर उपलब्ध है ऐसे में यूजर कंफ्यूज़ हो जाता है कि वे कोनसा कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदे । तो दोस्तो आज में आपको बताता हूं कि कोनसा कंप्यूटर आपको खरीदना चाहिए ।
- सबसे पहले आप ये डिसीजन ले कि आपको लैपटॉप लेना है या कंप्यूटर अगर आप एक ही जगह रहकर काम करते है तो आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर लेना चाहिए क्योकि pc की स्पीड ज्यादा अच्छी होती है। और अगर आप बार-बार अलग-अलग जगह काम करते है तो आपको लैपटॉप खरीदना चाहिए क्योंकि ये पोर्टेबल होते है।
- लैपटॉप या कंप्यूटर लेते समय कम से कम 4 GB RAM और प्रोसेसर लेटेस्ट और अच्छा होना चाहिए।
- लैपटॉप या पीसी खरीदते समय ब्रांड की जगह उनके फीचर ( Feature ) पर ध्यान देना चाहिए क्योकि सभी कंपनियां अच्छे ब्रांड ही बनाती है और उसमें आपके मुताबिक फीचर न होने से कोई मतलब नही होता ।
- पीसी या लैपटॉप खरीदते समय अपनी आवश्यकतानुसार फीचर और बजट में ही खरीदे क्योकि बिना मतलब के फीचर लेने से कोई लाभ नही होगा।
- लैपटॉप या पीसी खरीदते समय शोरूम के साथ-साथ इंटरनेट जैसे Amazon , Flipkart जैसी शॉपिंग वेबसाइट ( ई-कॉमर्स वेबसाइट ) पर जरूर सर्च कर उनके फीचर और Price चेक कर ले।
- लैपटॉप खरीदते समय उसकी बेटरी पिकप जरूर चेक कर ले ।
- बाजार में लैपटॉप या पीसी में windows7 , windows 8.1 और windows10 इनस्टॉल होते है इनमे भी अलग-अलग editions होते है।जिनका ध्यान रखना जरूरी है ।
- कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण विंडोज Genuine और Crack चेक करना है क्योंकि बाजार में बहुत से Pirated विंडोज इंस्टॉल कर आपको दे सकते है जिससे आपके windows में माइक्रोसॉफ्ट से update नही आएंगे और आपका विंडोज वायरस से इन्फेक्टेड हो जाएगा जिसे हैकर आसानी से आपके कंप्यूटर को हैक कर सकते है ।
ऐसे चेक करे अपना विण्डोज़ Genuine है या Pirated ।
फ्रेंड्स अगर आप अपने विंडोज को एक्टिवेशन के लिए Key माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिसियल साइट से खरीदते है तो आपका विंडोज असली होगा किन्तु जब आप लैपटॉप या कंप्यूटर किसी शोरूम से खरीदते है तो आपका विंडोज असली या नकली हो सकता है । इसे आसानी से आप चेक कर सकते है इसके लिए अपने कंप्यूटर की keyboard में विंडो + R key दबाइए जिससे आपके सामने Run dialogbox open होगा जिसमें आपको slmgr.vbs/dli type करने के बाद एक और popup विंडो नीचे fig1अनुसार ओपन होगा।
उपरोक्त फिगर अनुसार आपका विंडोज Genuine होगा। इसके आलावा आप Windows 10 में Start से Settings में जाकर Update &Security ऑप्शन में Activation ऑप्शन पर क्लिक कर चेक कर सकते है यहाँ पर आपको एक्टिवेशन के सामने " Windows is activated with a digital license linked to your Microsoft account " लिखा दिखाई देगा।
आज के समय में विंडोज को कई थर्ड पार्टी की सर्वर key से Digital Activate कर सकते है किन्तु ये सर्वर गलत अपडेट देकर आपके Pc या लैपटॉप के डाटा चुरा सकते है। KMS माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ही दिया गया Keys का बल्क है जो एक साथ कई विंडोज को एक्टिवेट करता है । लेकिन आजकल कई थर्ड पार्टी ने नकली KMS बना दिया। जिसमे Activation के सामने आपको " Windows is activated Using your organizations activation service " लिखा होगा। इससे विंडोज परमानेंट की जगह कुछ दिनों तक ही एक्टिवेट होता है।
Hi I like ur blog
जवाब देंहटाएंthanks
हटाएं