अब पैसा भेजना ( Money Transfer ) हुआ आसान जिहा दोस्तों व्हाट्सएप्प ने Whatsapp Payment फीचर भारत में कुछ Users के एंड्राइड फोन में Beta टेस्टिंग के लिए लांच कर दिया है। और धीरे-धीरे पुरे भारत में लांच हो जायेगा। जिससे अपने फ्रेंड्स को जन्म दिन पर गिफ्ट के रूप में पैसे भेज सकते है साथ में डिनर के पैसे भेज सकते है। अपने व्हाट्सएप्प में इस फीचर ( Payment ) को Activate करने के लिए व्हाट्सएप्प के बीटा वर्सन को अपडेट करना पड़ेगा और यूजर के पास UPI बेस्ड डेबिट कार्ड होना जरुरी है। और पेमेंट करने से पहले अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स जैसे बैंक का नाम आदि से वेरीफाई करना पड़ेगा उसके बाद हर पेमेंट या ट्रांजेक्शन पर UPI पिन डालकर पेमेंट कर सकते है।यह फीचर पूरी तरह से BHIM UPI द्वारा कार्य करेगा। अभी कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने व्हाट्सएप्प को UPI बेस्ड Whatsapp Payment Service लांच करने की इजाजत दी थी।व्हाट्सएप्प की ओर से कहा गया की वे यूजर के डेबिट कार्ड और UPI पिन की जानकारी सेव नहीं करेंगे और सभी डाटा एन्क्रिप्टेड रहेंगे। फेसबुक करीब 2 सालों से Whatsapp Pay लांच करने के लिए भारत सरकार से बातचीत कर रही थी। Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने Whatsapp Pay का विरोध करते हुए कहा की ये Safe नहीं है।और इससे फ्रॉड अधिक होंगे।
व्हाट्सएप्प से पैसे भेजने का तरीका जाने
- सबसे पहले आप जीस भी व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते है उसका चैट खोले।
- अब Message Type के सामने अटैचमेंट आइकॉन पर तप करे।
- उसके बाद Payment आइकॉन पर टैप करे।
- उसके बाद आप जितना अमाउंट भेजना चाहते है टाइप कर दे।
- अंत में UPI पिन डालकर Pay कर दे और आपको कन्फर्मेशन का मैसेज आ जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment