भारत के स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा टीबी रिपोर्ट 2024 जारी की गई है जिसमे 2015 से 2022 के बिच टीबी के मामलों में 16 % की और मौतों में 18 % की कमी आयी। वर्ष 2015 में टीबी के केस 1 लाख पर 237 और 28% मौते होती थी वही 2022 में ये 1 लाख पर 199 केस और 23% मौते रिकॉर्ड की गई थी। टीबी को ख़त्म करने के लिए राष्ट्रीय रणनीति NSP बनाई गयी है जिसमे टीबी को 2030 तक ख़त्म करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस लक्ष्य को 2025 में पूरा करने का लक्ष्य रख दिया जबकि विश्व में सबसे ज्यादा टीबी के मामले भारत में लगभग 27% पाए जाते है। टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए भारत में 2022 में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे टीबी मरीजों को निशुल्क जांच और उपचार साथ ही dbt के रूप में 500 रुपये महीने व ट्राइबल क्षेत्र के टीबी मरीजों को 750 रुपये अतिरिक्त दिया जा रहा है। dbt के अतिरिक्त टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनाकर उन्हें पोषण आहार दिया जा रहा है।
टीबी को ख़त्म करने के लिए चार प्रमुख स्तंभ बनाये गए है।
- Detect - टीबी मरीजों की खोज करना
- Treat - खोज किये गए टीबी मरीजों को उपचार देना
- Prevent - टीबी से मुक्त मरीजों और परिवार के सदस्यों को टीबी से रक्षा करना
- Build - भारत में टीबी को 2025 तक ख़त्म करना
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment