व्हॉट्सऐप ओटीपी स्कैम किसी भी सोशल साइटप्लेटफार्म में हो सकता है । खासतौर पर जब व्हॉट्सऐप में ' व्हाट्सऐप पेमेंट ' फीचर ऐड किया गया तब से सबसे ज्यादा व्हॉट्सऐप स्कैम की चर्चा चल रही है । और ये बात सही है कि व्हाट्सऐप स्कैम में स्कैमर या हैकर्स OTP के जरीए फ्रॉड करते है इसमे हैकर्स अपने दोस्त का हवाला देकर कहता है कि उनका व्हाट्सऐप एकाउंट किसी कारणवश ओपन नही हो रहा है और ओपन करने के लिए मदत मांगता है जिसमे वे अपना खुद का मोबाइल नम्बर Use न करते हुए आपके पर्सनल मोबाइल नंबर का यूज़ करता है। और एक ओटीपी मांगता है अगर अपने ये OTP उन्हें दे दी तो आपका व्हाट्सऐप लॉगआउट हो जाएगा और उसके पास आपका व्हाट्सऐप इनेबल हो जायेगा जिसके कारण आपके व्हाट्सऐप की सारी जानकारी का एक्सेस उनके पास चले जाएगा। और वे आसानी से आपके एकाउंट से पैसे और डाटा को चुरा सकता है । साथ ही आपके दोस्तों और रिश्तेदारों से आपके नाम से पैसे मांग सकते है। व्हॉट्सऐप पर सबसे ज्यादा स्कैम होने का खतरा होता है क्योंकि इसमें व्हाट्सऐप किसी भी मोबाइल पर किसी दूसरे मोबाइल की OTP डालकर Open कर सकते है ।
व्हाट्स स्कैम या अन्य स्कैम से कैसे बचे।
हैकर्स कई प्रकार से स्कैम कर सकते है नीचे हम आपको ऐसे ही कई स्कैम से बचने के तरीके बतायेगे।
- किसी भी अनजान यहां तक कि दोस्तो भी OTP न दे । साथ ही कॉल पर बात करें।
- अपना सिम कार्ड गुम पर होने तुरंत नया सिम कर्ड बनवाये ।
- किसी भी अनजान लिंक और Email पर क्लिक न करे।
- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल न दे ।
- अगर आपको लगे कि आपका व्हाट्सऐप डाटा या अकाऊंट स्कैम हो गया हो तो इससे बचने के लिए आप अपना व्हाट्स ऐप एकाउंट को डिलीट कर दोबारा इनस्टॉल कर सकतेसकते है ।
- ऐसी स्कैम और फ्रॉड से बचने के लिए आप whatsapp में ( व्हॉट्स ऐप 2FA ) टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन होता है जिसे इनेबल कर सकते है इसे Setting से Account में जाकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑप्शन को enable कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment