24 नव॰ 2020

अपने धीमे कंप्यूटर या लैपटॉप्स की स्पीड कैसे बढ़ाये।

how to speed up your slow computer or laptop

आमतौर पर कंप्यूटर या लैपटॉप कई दिनों तक चलाने से स्पीड कम हो जाती है ऐसा इसलिए होता है क्योकि लंबे समय बाद कंप्यूटर में Downlode और कई फाइल्स प्राइमरी मेमोरी में कैश मैमोरी ( Cache Memory ) के रूप में इकट्ठी हो जाती है जिससे कंप्यूटर या  लैपटॉप स्टार्ट या चलाते समय काफी टाइम लेता है। कंप्यूटर या लैपटॉप की Speed उसकी प्राइमरी मेमोरी ( Installed Memory ) RAM  पर भी डिफेंड करती है जिस कंप्यूटर या लैपटॉप की RAM ज्यादा होगी उसकी स्पीड भी ज्यादा होती है। जैसे  4GB RAM , 8GB RAM 16 GB RAM , 32GB RAM आदि। इसके आलावा हैवी सॉफ्टवेयर ( Heavy Software ) इनस्टॉल करने से भी आपका लैपटॉप या कंप्यूटर Slow ( धीमा ) हो सकता है।

ऐसे बढ़ाए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ऑन करके Key Board में Windows + R प्रेस करे जिससे एक Run डायलॉग बॉक्स ओपन होता है जिसमें निम्नलिखित शब्द टाइप करे। जैसे -
speed up your slow computer or laptop
  • temp
  • %temp%
  • recent
  • prefetch
  • tree
उपरोक्त चारो वर्ड्स को बारी-बारी Type करने से Unwanted Files का एक फोल्डर ओपन होंगी जिन्हे सभी को सलेक्ट कर डिलीट कर दे।
2.  दूसरा अपने my Computer पर Right क्लिक कर System Properties में जाकर Advanced system setting पर क्लिक करे उसके बाद performance Setting में जाकर Adjust for best Performace पर क्लिक करे जिससे सभी ऑप्शन disable हो जाते है और Apply कर OK कर देते जिससे  कंप्यूटर की स्पीड बड़ जाएगी।
3.  तीसरा अपने My Computer पर क्लिक करके C Drive में Right क्लिक करके Properties पर क्लिक करे जिससे एक डायलॉग बॉक्स ओपन होता है जिसमे disc Clean up ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे कुछ देर प्रोसेस होने के बाद एक और dialogbox ओपन होगा जिसमें अलग-अलग फ़ोल्डर्स मेमोरी साइज के अनुसार टेम्प फाइल्स की लिस्ट होती है  जिन्हें सभी को सेलेक्ट कर डिलीट कर सकते है जिससे कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड काफी हद तक बड़ जाती है ।
4. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को हर महीने अपडेट करते रहे जिससे आपका कंप्यूटर वायरस फ्री रहेगा और फास्ट Run करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment