पासवर्ड आजकल प्रत्येक क्षेत्र में उपयोग किया जाता है जैसे एटीएम ,स्पेशल वेबसाइट , App आदि में सिक्योरिटी के लिए इसका यूज़ किया जाता है। पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द या गुप्त शब्द कहते है। अमेरिका की पासवर्ड मैनेजर कंपनी Nordpass ने वर्ष 2020 के सबसे कमजोर 200 पासवर्ड ( Password ) की लिस्ट जारी की है अमेरिका की यह कंपनी हर साल ऐसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी करती है इन पासवर्ड को एक सेकंड में हैकर्स Crack कर सकते है । सबसे कमजोर पासवर्ड जैसे - 123456 , 123456789 , picture1 , password , 12345678 , 111111 , 123123 , 12345 , 1234567890 , qwerty , abc123 , Million2 , 000000 , 1234 , iloveyou , password1 आदि है । अगर आप भी ऐसे पासवर्ड बना रखे हो तो तुरंत बदल दे । इसके अलावा आप Nordpass की वेबसाइट पर जाकर भी ऐसे पासवर्ड की लिस्ट देख सकते है ।
ऐसे बनाये मजबूत पासवर्ड
हैकर्स से बचने के लिए अपने कोई भी सोशल प्लेटफार्म के एकाउंट का पासवर्ड स्ट्रांग और कठिन होना जरूरी है । इसके लिए अल्टरनेट कैपिटल ( MAHEH ) ,स्माल ( mahesh ) ,नंबर ( 1234 ) और स्पेशल केरेक्टर ( &%$^#@ ) का उपयोग करना आवश्यक है जैसे - S1u3r%sh पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए ।मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए पासवर्ड जनरेटर टूल का इस्तेमाल भी कर सकते है।मजबूत पासवर्ड रखने से आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहेगा और कोई भी हैकर्स उन्हें Crack नहीं कर पायेगा।पासवर्ड में कभी भी अपना नाम ,सरनेम।,जन्म दिनांक और मोबाइल नंबर का उपयोग नहीं करें। पासवर्ड भूलने की संभावना में अलग से डायरी में पासवर्ड नोट कर रखे।अगर पासवर्ड भूल भी जाये तो रिसेट करते समय OTP शेयर न करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment