माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft )के अनुसार विंडोज 11 ( Windows11 ) के लिए आपके पीसी में TPM 2.0 , i3 से उपर वाला प्रोसेस्सर , GPT फोर्मेट , Secure boot और कम से कम 4 gb RAM होना आवश्यक है। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक PC हेल्थ चेकप ( PC health check Application ) नाम का सॉफ्टवेयर दिया है। जो यह बताता है की आपका पीसी विंडोज 11 के लायक है या नही साथ में यह भी बताता है की आपके पीसी में कमी है।अगर आपका पीसी सभी आवश्यक कंपोनेंट ( Compatibility ) को पूरा करता है तो आप डायरेक्ट विंडोज 10 ( Windows10 ) से विंडोज 11 में अपग्रेड कर सकते है । और अगर आपका पीसी आवश्यक टूल्स की पूर्ति ( minimum system Requirements ) नही करता है तो आप विंडोज 11 को अपने पीसी में इन्स्टाल नही कर सकते । अगर आप जबरन किसी बाईपास ( Bypass ) तरीको से विंडोज 11 इनस्टॉल करते है तो आपको समय-समय पर माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अपडेट ( Update )नही मिलेगा क्योकि आने वाले अपडेट सभी आवश्यक कंपोनेंट को सिक्यूरिटी के लिए चेक करेगा और माइक्रोसॉफ्ट आपका Licence रद्द भी कर सकता है ।और रही बात विंडोज 11 सभी आवश्यक कंपोनेंट के बेस पर बनाया गया है । अगर ये कंपोनेंट नही होंगा तो आपका पीसी बेहतर परफॉरमेंस नही ( Lack ) करेगा साथ ही वायरस आ जायेगा और आपका पीसी डैमेज हो जायेगा । इसीलिए अनसपोर्ट कंप्यूटर में विंडोज 11 इनस्टॉल नही करे । यूट्यूब पर आपको ऐसे हजारों videos मिल जायेगा जो Unsupport PC में Windows 11 इनस्टॉल करने का तरीका बताते है। लेकिन उसके पीछे की सच्चाई नहीं बताते है। अगर आप पहले से विंडोज 10 का Crack वर्शन यूज़ करते है तो आप विंडोज 11 को अपने रिस्क पर पीसी में इनस्टॉल कर सकते है ।
20 अक्तू॰ 2021
सावधान अगर आप अनसपोर्ट पीसी में विंडोज 11 इनस्टॉल करते हो तो !
Authored By: Suresh jarman
Hi i am My hoby in blog writing Like As Health news and Tranding news Articles.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment