आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना महामारी से बचने के लिए जीवन अमृत ( jeevan-amrit-yojana) योजना का शुभारंभ किया इस योजना में सरकार शरीर की प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले काढ़े का वितरण करेगी जो न केवल कोरोना से लड़ने में प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करेगी बल्कि अन्य बीमारियों जैसे सर्दी - खांसी आदि बीमारियों से लड़ने में सहायता करेगी और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा इस. योजना में मध्यप्रदेश के एक करोड़ परिवार तक निःशुल्क वितरित करने का लक्ष्य है प्रत्येक पैकेट का वजन 50 ग्राम का होगा। इन पैकेट्स को स्थानीय निकायों के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किए जायेगे।
जीवन अमृत योजना
यह एक अनूठी योजना है। जो देश की संभवत पहली योजना है जो कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए बनाई गई है इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस काढ़े के लिए आयुर्वेद का हम भरपूर उपयोग करेंगे। आयुर्वेद औषधि त्रिकूट-चूर्ण जिसे हम सामान्य भाषा में काढ़ा कहते है। यह काढ़ा छोटे पीपल ,सोंठ और काली मिर्च को समान अनुपात में कूट कर बनाया जाता है। और इसको तुलसी की पत्तियों के साथ उबालकर पिने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
काढ़ा बनाने की विधि
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जब ये त्रिकूट चूर्ण पैकेट में आपके घर तक पहुंच जाये तो आपको काढ़ा बनाने की विधि और पिने का तरीका भी आना चाहिए : -
सबसे पहले एक लीटर पानी लेते है जिसमें 1 चम्मच त्रिकूट चूर्ण , 5 तुलसी के पत्ते एवं 1 चुटकी हल्दी डालकर तब तक उबालते है जब तक कि काढ़ा आधा लीटर न हो जाए उसके बाद उसे छानकर ठंडा करकर 25 मिलीलीटर दिन में 3 बार घर के प्रत्येक सदस्य को पीना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment