29 अप्रैल 2020

कोरोना वायरस को रोकने के लिए क्या करें और क्या न करें ।

प्रिय पाठक आज में आपको कोरोना वायरस को रोकने के लिए हम क्या कर सकते है और क्या न करना चाहिए इस इसी विषय पर मैं आपको डिटेल्स में बताना चाहता हु तभी हम कोरोना को हरा सकते है हम घर में बैठे -बैठे भी देश हित के लिए अच्छा काम कर सकते है। इसके लिए सरकार के सभी आदेशों का पालन करना पड़ेगा।
dos and donts to prevent corona virus


 Dos

1. लॉक डाउन का पालन ईमानदारी से करे और देशहित में सहयोग करें। 2. अपने आसपास गरीब और जरुरतमंद लोगो की यथासंभव सेवा करें। 3. डॉक्टर्स ,चिकित्साकर्मी सफाई कर्मी पुलिस आदि का पूर्ण सहयोग और सम्मान करें। 4. डॉक्टर से या अन्य किसी से भी मिलते समय मास्क जरूर लगाए 5. दिन में कई बार अपने हाथ साबुन या हैंडवाश से कम से कम 20 सेकंड तक अवश्य धोए। 6. सर्दी खांसी बुखार और साँस लेने में तकलीफ वाले लोगों से 6 फिट की दुरी बना के रखे। 7. अपने भोजन में आवश्यक पोषक तत्त्व और तरल पदार्थ ले और खाना भरपेट खाए। 8. प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करें। 9. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। 10. सोशल डिस्टेंस बनाए रखे। 11. मास्क का जरूर उपयोग करे और जरुरी न हो तो घर से बहार न निकले और न यात्रा करें। 

Don'ts

1. अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अनाधिकृत सूचनाओं को साझा न करें। 2. तम्बाकू गुटखा और स्मोकिंग न करें। 3. आंख नॉक और मुँह को बिना हाथ धोए बार-बार न छुए। 4. सार्वजनिक स्थानों पर वस्तुओं को न छुए। 5. भीड़ वाली जगहों पर न जाए और हाथ मिलाने की जगह दूर से ही हाथ जोड़े। 6. किसी प्रिय दोस्त या रिस्तेदारो से गले न मिले और न हाथ मिलाइए। 7. सार्वजनिक स्थानों पर न थूके उन्हें साफ रखे। 8. डॉक्टर्स की सलाह के बिना किसी भी दवाई का सेवन न करे। 9. इस्तेमाल किये गए नेपकिन ,सिंगल यूज़ मास्क,PPE KIT और टिश्यू खुले मे न फेंके। 10. दूषित सतहों को न छुए हमेशा अपने साथ हैंडवाश और Sanitizer रखे।

उपरोक्त नियमों का पालन कर के कोरोना जैसी महामारी को हम निश्चित ही रोक सकेंगे अंत में यही कहूँगा की शासन के निर्देशों का पालन कर हम देश की असली सेवा कर सकते है। घर में ही रहकर अपने परिवार और समुदाय को बचा सकते है।
घर पे रहे सुरक्षित रहे क्योंकि जान है तो जहांन हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment