5 मई 2020

लक्षणों के अनुसार कोविद -19 के प्रकार

लक्षणों के अनुसार कई प्रकार के कोरोना हो सकते है जो की चिंता का कारण है।बहुत से लोगों के शरीर में कोरोना तो होता है लेकिन वह दिखाई नहीं देते है। जो और अधिक परेशानी का कारण है इस इस वायरस से संक्रमित सामान्य लक्षणर जैसे - तेज बुखार ,सुखी खांसी और साँस लेने में परेशानी है। दुख की बात तो ये है कि बिना लक्षण के भी covid -19 पॉजिटिव आता है।
types of covid 19 according to symptoms

लक्षणों के अनुसार कोविद -19 के प्रकार

    सिम्टोमैटिक

    इस प्रकार के कोरोना वायरस में मरीज को सर्दी - खांसी तेज बुखार और साँस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिखाई देते है।

    प्रिसिम्पटोमैटिक

    इस प्रकार के कोरोना वायरस में मरीज को अभी तो कोई लक्षण नहीं दिखाई देते है लेकिन भविष्य में कभी भी इम्मुनिटी कम होने के कारण लक्षण दिखाई दे सकते है।

    एटिपिकल सिम्टोमेटिक

    इस प्रकार के कोरोना वायरस में मरीज को बहुत माइल्ड symptoms यानि की मामूली लक्षण दिखाई देते है।

    एसिम्पटोमैटिक

    इस प्रकार के कोरोना वायरस में मरीज को कोई लक्षण नहीं होते है किन्तु फिर भी व्यक्ति संक्रमित ( कोरोना पॉजिटिव ) होता है।
      बताया जाता है की कोरोना वायरस के Symptoms 3 से 4 दिनों में दिखाई देते है ऐसे में संक्रमित व्यक्ति परिवार के अन्य लोगो को संक्रमित कर चूका होता है। और इससे भी बड़ी परेशानी तब आती है जब लक्षण दिखाई ही नहीं दे जबकि उसके शरीर में कोरोना वायरस होता है। और जिसकी भी इम्मुनिटी कम होती है जैसे किसी अन्य बीमारी से ग्रसित या 60 साल से ऊपर के लोगो को ये वायरस अपनी चपेट में ले लेता है जबकि ज्यादा इम्मुनिटी वाले व्यक्ति को कुछ नहीं होगा।
        केवल सामान्य सर्दी-खांसी,जुकाम और सर्दी बुखार से घबराए नहीं। कोरोना वायरस के असली लक्षण सुखी खाँसी,तेज बुखारऔर साँस लेने में परेशानी हैं।

          कोरोना वायरस की जांच कब करवाना चाहिए

          जब आप लैब में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हो या पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमित देशों की यात्रा कर लोटे हो यदि हा तो आपको 14 दिनों तक अपने घर में ही आईसोलेशन में रहना होगा और अगर 14 दिनों के भीतर कोरोना के लक्षण दिखे तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल स्टाफ जैसे डॉक्टर की सलाह से प्रयोगशाला में जांच करवाए। और यदि लक्षण नहीं दिखे तो आपको जांच करवाने की जरुरत नहीं है।

            कोई टिप्पणी नहीं:
            Write comment