कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने 23 मार्च 2021 को " मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान " ( My mask my safety campaign ) की शुरुआत की । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की सभी लोग 2 गज की दुरी और मुँह पर मास्क जरूर लगाए ताकि हम इस जानलेवा बीमारी कोरोना को हरा सकते है। मध्यप्रदेश के सभी शहर के पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ी सुबह 11 बजे सायरन बजाए।मुख्यमंत्री ने खुद इस अभियान की शुरुआत भोपाल में की और लोगो को मास्क पहनाकर बताया की अभी हमें मास्क लगाना जरुरी है।
कोरोना की दूसरी लहार का कारण
कोरोना वायरस को शुरुआत से धीरे -धीरे काफी कण्ट्रोल कर लिया था किन्तु लोगों ने सावधानी रखना जैसे दो गज की दुरी और मॉस्क न लगाने से कोरोना फिर से बढ़ने लगा जिसे हम कोरोना की दूसरी लहर कहते है।ऐसे ही लोगों ने आगे सावधानी नहीं रखी तो ये कोरोना महामारी आगे भी बड़ सकती है। लोगों को इस वायरस से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए हमें एक से डेड़ साल और सावधानी बरतना पड़ेगा।
समय के साथ कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है क्योंकि इसके अभी तक दो Variants E484Q , L452Rआ चुके है। जिनके लक्षण भी अलग-अलग है जिससे वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिको के लिए मुशीबत हो सकती है। महाराष्ट्र में L452R म्युटेशन के साथ-साथ E484Q म्युटेशन देखा गया जो की सबसे पहले अमेरिका के केलिफोर्निया में देखा गया था जो की शायद अमेरिका से आया होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment