30 अग॰ 2021

भारत की पहली ट्रांसजेंडर प्रिया डॉक्टर बनी ।

 
India's first transgender Priya became a doctor
डॉक्टर प्रिया केरल के थरिस्सूर  जिले की कोल्लम में रहती है । वह देश की पहली ट्रांसजेंडर आयुर्वेदिक डॉक्टर बनी  है । उन्होंने 2018 में वेधरत्नम आयुर्वेद कॉलेज  ओल्लूर से आयुर्वेद और शल्य चिकित्सा ( BAMS ) की पढ़ाई की । उनके माता पिता दोनो नर्स है। व भाई बेंगलुरु के एक अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर है । डॉक्टर प्रिया का नाम उनके माता पिता ने लड़का समझ कर जीनु रखा था । किंतु समय के साथ जीनु के शरीर मे बदलाव आता गया और उन्हें महसूस हुआ कि वे न तो पुरुष है और न महिला । वे काफी ज्यादा परेशान  रहती थी  कि समाज उन्हें कैसे अपनाएगा किन्तु उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें जीवन मे कुछ अच्छा करना है । डॉक्टर प्रिया ने समाज मे नई पहचान बनाने के लिए अपना नाम जीनु से प्रिया रखा । डॉक्टर प्रिया अपने माता पिता से अलग नही होना चाहती थी  इसलिए उन्होंने अपने नाम के साथ माता वनजा और पिता शशिधरण को मिलाकर प्रिया VS रखा ।
डॉक्टर प्रिया का कहना है कि औरत होना केवल सजना सवरना नही है  बल्कि उन सारी भावनाएं पोषित होना चाहिए जो एक नारी के चरित्र को कोमल बनाती है ।
India's first transgender Priya became a doctor.

2 टिप्‍पणियां:
Write comment