वर्ष 2021 के KBC ( Kaun banega karorpati ) के सीजन 13 की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला का जन्म आगरा उत्तर प्रदेश में हुआ । 2006 में जब वह 10 साल की थी तब कौचिंग जा रही थी तो उनका एक्सीडेंट हो गया और आँखों में चोट लगने से आँखों का आपरेशन हुआ। Himani bundela ने उनके जीवन में द्रष्टिहीनता के कारण काफी संघर्ष किया उनके माता-पिता का भी काफी अच्छा सहयोग रहा । हिमानी बुंदेला का कहना है की " मंजिल उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है ,पंखो से कुछ नही होता ,होसलो में उडान होती है । 25 साल की हिमानी बुंदेला एक केन्द्रीय विद्यालय में प्राइमरी शिक्षिका है । उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उनकी आँखों की रोशनी नही आयी इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हरी । उन्हें गाना गाना , एकरिंग और पढाई का सोक है और पढाई पूरी कर डॉक्टर बनना चाहती थी । KBC में 1 करोड़ जितने के बाद हिमानी बुंदेला ने कहा " आज जीवन का हर सपना साकार हो गया ,आज मुझे सदी के महानायक का दीदार हो गया । हिमानी बुंदेला एक जिंदादिल लड़की है । KBC सीजन 13 में निडर होकर उत्तर दिया जब उनसे 16 वा प्रश्न 7 करोड़ का पूछा गया तो उन्होंने समझदारी से Quit कर दिया और उसका उत्तर गलत हो गया । इस प्रकार हिमानी बुंदेला KBC Season 13 की पहली करोड़पति बन गई ।
1 सित॰ 2021
केबीसी सीजन-13 की पहली करोड़पति बनीं हिमानी बुंदेला ।
Authored By: Anita jarman
Hi i am Anita jarman My hoby in blog writing Like As Health news and Tranding news Articles.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment