जब से व्हाट्सऐप्प ने अपनी नई पॉलिसी अपडेट की है तब से दुनियाभर में लोग व्हॉट्सएप्प पर सवाल उठा रहे है क्योकि व्हाट्सऐप्प अब यूजर का डाटा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने जा रहा है। जिससे लोगो को उनके डाटा का मिसयूज होने का खतरा सता रहा है।क्योकि व्हॉट्सएप्प,यूजर के फोन नंबर ,कांटेक्ट लिस्ट ,लोकेशन और डाटा अब स्टोर कर रहा है। व्हाट्सऐप्प की ओर से डेली एक पॉपअप मैसेज आ रहा है। की अगर आप इनकी नई पॉलिसी 8 फरवरी 2021 तक Accept नहीं करते है तो आपका whatsapp App बंद हो जायेगा। ऐसे में लोग अपने डाटा या पर्सनल इनफार्मेशन को सिक्योर रखने के लिए अन्य सिक्योर मेसेजिंग ऐप की तलास कर रहे है।
Best alternative apps of whatsapp
वैसे तो google play store में कई मेसेजिंग ऐप्प है लेकिन किंतु Whatsapp के सबसे क्लोज सिग्नल ( Signal ) ऐप्प है जिसमे हूबहू व्हाट्सएप्प जैसे ही फीचर है और व्हाट्सएप्प की तुलना में इस वक्त काफी सिक्योर है।जब से व्हाटसएप्प की नई पॉलिसी आई तब से यह एप्प पॉपुलर होता जा रहा है।और ( 239.5 K ) ढाई लाख से ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड कर लिया है।इसमें End to End एन्क्रिप्शन है और स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता है।Signal Private Messenger ऐप के फाउंडर सबसे आमिर व्यक्ति Elon Musk ने ट्वीट किया " Use Signal " और सोशल मीडिया में वायरल हो गया। व Signal App के Official ट्विटर हैंडल ने ' Say " helo " to privacy ' लिखा।इसे विंडोज ,आईओएस ,मैक और एंड्राइड में इस्तेमाल कर सकते है।इस ऐप को एक अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर मॉक्सी मार्लिनस्पाइक ( Signal के सीईओ )ने बनाया था। दूसरा Telegram मेसेजिंग ऐप है जिसमें लगभग व्हाट्सएप्प के समान ही फीचर दिए गए है।और ये व्हाट्सऐप्प की जगह ले सकते है।
अगर आप अपने डाटा को safe और Secure रखना चाहते है तो Whatsapp को Uninstall कर Signal या Telegram को इनस्टॉल कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment