देश में कोरोना वायरस के बिच बर्ड फ्लू ( Bird Flu ) का खतरा मंडरा रहा है। यह कई राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश ,केरल ,राजस्थान ,गुजरात और मध्यप्रदेश में फेल चुका है। यह वायरस H5H1 नामक वायरस के कारण फैलता है बर्ड फ्लू इससे पहले भी देश मे फैला था । जापान में यह वायरस तेजी से फेल रहा है ।भारत मे इसके फैलने का प्रमुख कारण प्रवासी पक्षी है । हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में प्रवासी पक्षी आते है । यह कोरोना वायरस के समान एवियन एन्फ्लूएंजा वायरस के कारण फैलता है । इससे सबसे ज्यादा पक्षी जैसे - कौआ , मोर , मुर्गे , बत्तख आदी प्रभावित होते है । और मनुष्यो में भी बर्ड फ्लू होने का खतरा बढ़ जाता है।भारत मे बर्ड फ्लू के कारण सबसे ज्यादा कौवो की मौत हुई । बर्ड फ्लू के कारण कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगो को हिदायत दी जा रही कि वे कच्चे अंडे , चिकन , मीट व मछली न खाए ।किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में बीमार या मरे हुए पक्षी को न छुए।साबुन से हाथ बार -बार धोए।
मनुष्यों में बर्ड फ्लू फैलने का कारण -
आमतोर पर मनुष्य में यह रोग, बर्ड फ्लू से संक्रमित पशु पक्षी या मनुष्य के कांटेक्ट में आने से होता है क्योकि यह एक संक्रामक बीमारी है जो H5N1 virus के कारण होता है । WHO के अनुसार मनुष्य में इस वायरस की खोज सबसे पहले वर्ष 1997 में की गई थी।
मनुष्यों में बर्ड फ्लू के लक्षण -
इस फ्लू के कारण मनुष्य में बदन दर्द , खांसी , गले में खराश ,मांसपेशियों में दर्द ,साँस लेने में तकलीफ, सिर दर्द ,पेट मे दर्द , सर्दी जुकाम , वॉमिटिंग और बुखार भी आ सकता है । इसके लक्षण 2 से 7 दिन बाद दिखाई देने लगते है। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर को बताना चाहिए।मनुष्य में इसकी रोकथाम के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment