आजकल डिजिटल टेक्नोलॉजी के दौर में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करने की इच्छा रखते है ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग ( Online Shoping ) करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण सावधानियों को जान लेना जरुरी हो जाता है।क्योकि इंटरनेट पर कई हैकर्स आपके ID पासवर्ड को हैक कर सकते है जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है।ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादातर लोग फेस्टिवल सीजन में करते है क्योकि कई कम्पनियाँ फेस्टिवल सीजन में बड़े - बड़े ऑफर देती है। ये ऑफर सिमित समय के लिए रहते है जिससे कस्टमर जल्दी -जल्दी खरीददते है।
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले रखे इन बातों का ध्यान
- जब भी आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदते है तो उसका प्राइज चेक कर ले और साथ में ये जरूर चेक कर ले की उसी प्रोडक्ट की प्राइज दूसरी कंपनी में क्या है।
- ऑनलाइन शॉपिंग करने या आर्डर करने से पहले चेक करे की प्रोडक्ट की डिलीवरी चार्ज क्या है।क्योकि इसी प्रोडक्ट में आपकी डिलीवरी चार्ज सम्मिलित होती है।
- कई कंपनियों में प्री शिपिंग के लिए प्रीमियम कस्टमर होते है ऐसे में नॉन प्रीमियम कस्टमर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसे ज्यादा रकम देना पड़ती है।जिससे कस्टमर को समझदारी के साथ खरीदारी करना चाहिए।कस्टमर चाहे तो कई चीजे ऑफलाइन भी खरीद सकते है।
- प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने में ई-स्टोर को हो सके तो लॉगिन न करे।और अगर लॉगिन करना पड़े तो मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाए।
- किसी भी App या Website से ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले जान ले की उस वेबसाइट का URL https: से शुरू होना चाहिए।क्योकि ऐसी वेबसाइट के डाटा सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड होते है।
- जब कोई दुकान या ऑनलाइन ई-स्टोर कम कीमत पर ज्यादा मॉल देने की बात करता है तो तो वे सक के दायरे में होते है है ऐसे में कस्टमर को ये देखना है की क्या स्टोरकीपर या व्यापारी , प्रोडक्ट को कानूनी रूप से लाया है।और कम कीमत का कारण जानना चाहिए।
- कई बार कस्टमर डिस्काउंट ( Discount ) के चक्कर में उसकी Guidline को सही तरीके से पढ़ते या समझते नहीं है जिससे उन्हें नुकसान हो जाता है।
- अपनी वित्तीय जानकारी और पासवर्ड को चोरी होने से बचाने के लिए Orignal Device ( Genuine Windows या Mobile App ) का ही उपयोग करे।ऑनलाइन शॉपिंग में अपने कंप्यूटर का फायरवॉल ऑन होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment