22 अक्तू॰ 2020

दुनिया में सबसे अधिक वेतन लेने वाले राष्ट्र प्रमुख ।

heads of nation taking the highest salary in the world

अभी हल ही में खबर आई है की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी सैलरी से असंतुष्ट है और वे अपने पद से इस्तीफा देना चाहते है।क्योकि अभी उनके हाथ में  ( In Hand /month ) केवल 11,94,667 लाख  रुपये आते है जिससे उनके परिवार का गुजरा नहीं हो पाता जबकि बोरिस जॉन्सन इसके पहले ब्रिटेन में एक अख़बार के लिए एक कॉलम लिखा करते थे जिसमे उन्हें 22 लाख रुपये प्रति माह मिला करता था। जबकि सच्चाई ये है की दुनिया के किसी भी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का पद अपनी जनता की सेवा के लिए होता है। भारत में सभी सांसदों की सैलरी एक साथ बड़ाई जाती है जबकि प्राइवेट कंपनी और गवर्नमेंट कर्मचारियों की सैलरी उनकी Performace के आधार पर बढ़ाई जाती है।एक सर्वे के मुताबिक भारत में 75 % कर्मचारी अपनी सैलरी से नाखुश है उसकी बड़ी वजह कम सैलरी।

दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले राष्ट्राध्यक्ष

1. सिंगापूर के प्रधानमंत्री 11,82,89,000 रुपये प्रतिवर्ष।

2. Hong Kong की चीफ Chief Executive 4,17,61,000 रुपये प्रतिवर्ष।

3. स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति 3,54,84,000 रुपये प्रतिवर्ष।

4. अमेरिका के राष्ट्रपति 2,92,89,000 रुपये प्रतिवर्ष।

5. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री 2,78,03,000 रुपये प्रतिवर्ष।

6. जर्मनी की चांसलर 2,71,64,000 रुपये प्रतिवर्ष।

7. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री 2,49,70,000 रुपये प्रतिवर्ष।

8. मोरिटानिया के राष्ट्रपति 2,42,45,000 रुपये प्रतिवर्ष।

9. ऑस्ट्रिया के चांसलर 2,41,42,000 रुपये प्रतिवर्ष।

10. लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री 2,04,26,000 रुपये प्रतिवर्ष।

11. कनाडा के प्रधानमंत्री 1,96,20,000 रुपये प्रतिवर्ष।

12. फ्रांस के प्रधानमंत्री 1,62,00,000 रुपये प्रतिवर्ष।

जबकि भारत के प्रधानमंत्री को दुनिया के मुकाबले काफी कम 2 लाख रुपये प्रतिमाह दिया जाता है कुछ दिन पहले उन्होंने अपने संपत्ति और बैंक डिटेल्स सार्वजनिक किया था जिसमें उनके पास जून 2020 तक केवल 31450 रुपये थेइसी समय उनका बैंक बैलेंस 3 लाख 38 हजार थी उनकी कुल सम्पति 2.85 करोड़ रुपये है उनके पास कोई लोन नहीं है और न कोई EMI नहीं भरते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment