ट्यूबरक्लोसिस बीमारी Mycobacterium Tuberculosis नामक बैक्टेरिया से होने वाली बीमारी है जो किसी ट्यूबरक्लोसिस इन्फेक्टेड व्यक्ति के खांसने और छींकने से उत्पन्न ड्राप के कारण फैलती है।यह एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है।एक सर्वे के अनुसार एक टीबी संक्रमित व्यक्ति अगर अपना ईलाज नहीं करवाते है तो एक साल में 10 -12 लोगों को संक्रमित कर सकता। भारत में 2019 में 26. 9 लाख Suspected Cases में से 24 लाख Cases Notified किए गए और 3 लाख Cases Unreported है।वही टीबी के कारण भारत में प्रतिवर्ष 4.4 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।( हर दिन 1150 लोगों की मौत टीबी से हो जाती है ) भारत सरकार के National TB Elimination Programme ( NTEP ) में हर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी की जांच और उपचार निःशुल्क किया जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने Delhi END TB Summit 13 मार्च 2018 में कहा की दुनियाँ में टीबी को 2030 तक खत्म करने का निर्णय लिया है लेकिन हमें वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। टीबी Curable Disease है सही समय पर जांच और उपचार से टीबी बिलकुल ठीक हो जाती है।
टीबी होने का खतरा बड़ जाता है जब -
- अधिक भीड़ -भाड़ वाली जगह हो ( Over Crowding )
- प्रवासियों में ( Migrants )
- खराब रिहायशी एरिया ( Poor housing )
- घर के अंदर वायु प्रदुषण ( Inddor Air Pollution )
- Diabetes ,HIv ,Smoking
- गरीबी ,बच्चों ,बुजुर्गों।
- कुपोषण और कैंसर से पीड़ित हो। ( Malnutrition and Cancer )
- और Tribal एरिया आदि में टीबी होने का खतरा बढ़ जाता है।
टीबी एक से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलती है।
- टीबी के बैक्टीरिया हवा के द्वारा एक संक्रमित व्यक्ति के खांसने ,छींकने और बोलने से निकलने वाली छोटी -छोटी बूंदो के माध्यम से फैलती है।
- एक खांसी से 3000 बुँदे और एक छींक से 40000 बुँदे निकल सकती है।
- खासी या छींक की एक बूंद में 2 से 3 बैक्टीरिया हो सकते है।
- टीबी के बैक्टीरिया सूर्य की पराबैगनी किरणों से मर जाते है लेकिन नमी में ये बैक्टीरिया कुछ घंटो जीवित रह सकते है।
- टीबी कभी भी हाथ मिलाने ,साथ में खाना खाने ,साथ में सोने और साथ में टॉयलेट इस्तेमाल करने से नहीं फैलती है।
- टीबी का फैलाव केवल ड्रॉपलेट इन्फेक्शन के द्वारा होता है।
- भारत में ट्यूबरक्लोसिस का इतिहास जाने।
- पल्मोनरी टीबी क्या है जाने।
- एक्सट्रापल्मोनरी टीबी क्या है जाने।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment