भारत सरकार ने हल ही में PUBG Mobile और PUBG Lite App सहित 118 Chines App को बंद कर दिया है। केंद्र सरकार ने यह फैसला भारत और चीन, सिमा विवाद के कारण देश की सम्प्रभुता और देश की रक्षा के लिए लिया है। इस गेम के बंद होने से लाखो भारतीय PUBG Users को दुःख हुआ है लेकिन देश की रक्षा करना पहली प्राथमिकता होती है। ऐसे में कई ऐसे गेम्स गूगल प्ले स्टोर पर उपस्थित है जो PUBG गेम्स के विकल्प बन सकते है। ऐसे ही गेम्स के नाम हम आपको बताने जा रहे है जिन्हे आप भारत में आसानी से अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर खेल सकते है। -
1. CALL OF DUTY MOBILE
CALL OF DUTY MOBILE - इस App का मोबाइल वर्जन अक्टूबर 2019 में लॉन्च हुआ था तब से ही भारत में ये पॉपुलर है। PUBG गेम use करने वालो के लिए ये App एक ऑप्शन हो सकता है। इसमें कई फीचर्स जैसे - रॉयल बेंटल मोड ,ह्यूज मैप ,फर्स्ट पर्सन शूटर और जॉम्बीज है।
2. BLACK SURVIVAL
BLACK SURVIVAL - यह एक पॉइंट -एंड -क्लिक रियल -टाइम सर्वाइवल गेम है। जो एंड्राइड और iOS डिवाइस पर free है।इसके बेंटल -रॉयल टाइप कॉम्पिटिशन में 10 player जुड़ सकते है। और 22 एरियाज को एक्सप्लोर कर सकते है। साथ ही इसमें सर्च ,अटैक ,क्राफ्ट रन ,और 600 से अधिक हथियार जैसे फीचर्स होने से ये PUBG की जगह ले सकते है।
3. RULES OF SURVIVAL
RULES OF SURVIVAL - यह गेम PUBG की ही तरह एक फ्री टू प्ले ,मल्टीप्लयेर ऑनलाइन बेंटल रॉयल गेम है।यहाँ तक की PUBG Copyright का मुद्दा लेकर कोर्ट चला गया। इसमें 8 * 8 किमी के नक्शे में एक बार में 300 खिलाडी कॉम्पिटिशन कर सकता है।
4. KNIVES OUT
KNIVES OUT - यह एक फर्स्ट पर्सन एक्शन गेम है।जिसे वाइल्डनेस एक्शन गेम के रूप में जाना जाता है। इसमें 100 ऑनलाइन खिलाडी भाग ले सकते है।हथियारों से लेस खिलाड़ियों को एक आइलैंड पर छोड़ दिया जाता है।साथ ही इसमें मल्टीप्लयेर बेंटल रॉयल फॉर्मेट पर आधारित है।
5. FREE FIRE
FREE FIRE - यह PUBG की ही तरह बेटल रॉयल फॉर्मेट पर आधारित गेम है ये गेम एंड्राइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है ।इस गेम में हर 10 मिनट के लिए 50 खिलाड़ियों को एक आइलैंड पर छोड़ा जाता है ।जहाँ उनके बीच जंग होती है ।जहाँ पर user अपनी पसंद के अनुसार केरेक्टर का लुक और अपीरिएंट अदल सकते है।
6. SCARFALL
SCARFALL - इस गेम को XSFADS ने बनाया था।XSFADS बैटल गेम बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी है।इसमें भारतीय प्रतिभा और प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है।आगे इस गेम में मुंबई और प्रमुख भारतीय शहरों के नक़्शे में इस गेम को खेल सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment