7 सित॰ 2020

अब अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की जरुरत नहीं,जाने कैसे ?

आजकल इंटरनेट के जमाने में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी वेबसाइट या App का इस्तेमाल करता है और ये App या Website पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते है। यूजर जब एक से अधिक App या वेबसाइट का इस्तेमाल करता है तो ऐसे में उनको सभी website या App का पासवर्ड याद रखना मुश्किल होता है।सबसे ज्यादा मुश्किल तो तब होती है जब पासवर्ड हर 15 दिन या एक महीने में बदलना पड़ता है। ऐसी ही परेशानी को दूरकरने के लिए google Play Store पर कई फ्री और Paid App उपलब्ध है। Free पासवर्ड प्रोटेक्टेड App में Ad , run कर सकते है , Ad से बचने के लिए आप Paid सर्विस ले सकते है।ऐसा ही एक पॉपुलर और पॉवरफुल App जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है -
Keeper Password anager

Keeper Password Manager

कीपर पासवर्ड मैनेजर बहुत ही भरोसेमंद App है जिसमें केवल एक Master Pasword याद रखने की जरुरत होती है बाकी कई App और वेबसाइट के पासवर्ड Encrypted Form में Save हो जाते है जो की high Security होती है।साथ ही हैकिंग से बचने के लिए 256 bit AES Algorithm की सिक्योरिटी से encrypted है।जिससे कोई भी हैकर्स इसे हैक नहीं कर पाते है। इसमें वेबसाइट का URL होने के कारण डायरेक्ट वही से लॉगिन किया जा सकता है।इसमें कंटेंट्स Copy और स्क्रीन शॉट नहीं ले सकते है और Security Audit Feature की सहायता से रेगुलर पासवर्ड अपडेट कर सकते है।इसका उपयोग एंड्राइड App और PC में किया जा सकता है। यह App Free और paid गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग के साथ सबसे ऊपर है। इसकी One Time buy कीमत 99 रूपये है।इसमें लम्बे समय तक Use न करने पर Auto Lock की सुविधा भी है साथ ही इसमें पासवर्ड Import करने की सुविधा भी मौजूद है। इस app में आप फेसबुक , Mail ,Twitter ,Instagram ,Website और बैंक अकाउंट से रिलेटेड पासवर्ड सेव कर सकते है।

Download करे  Keeper Password Manager  App  - Click Here

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment