8 जुल॰ 2020

कोरोना महामारी ने बदले क्रिकेट के ये नियम।

कोरोना महामारी ( corona epidemic ) ने कई लोगों की जिंदगी और क्षेत्रों के नियमों में बदलाव कर दिया है ऐसे ही क्रिकेट के कई नियमों में अस्थाई बदलाव किये है। अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति ने ICC( International Cricket Council ) के मुख्य कार्यकारी सदस्यों की समिति को सुझाव दिया गया की मौजूदा कोरोना महामारी में क्रिकेट की फिर से वापसी हो। आई सी सी ने भी इस सुझाव को नियमों में बदलाव करते हुए मंजूरी दे दी।corona epidemic changed these rules of cricket

महामारी ने बदले क्रिकेट के ये नियम

  1. अब क्रिकेट टीम में सब्स्टीट्यूट के रूप में एक्स्ट्रा खिलाडी होंगे। खिलाडी को अगर कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देते है तो अंपायर इस अतिरिक्त खिलाडी को खेलने के लिए मंजूरी देंगे।यह नियम वंडे व T-20 में लागु नहीं होंगे।
  2. अब एक खिलाडी का सामान कोई दूसरा खिलाडी इस्तेमाल नहीं कर सकता। 
  3. अब मैच में ICC ने अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा में लॉजिस्टिक की चुनौतियों और सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय अंपायरों को टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने की मंजूरी दी है। अंपायर खुद बॉल को सेनिटाइज़ करेंगे। इन अंपायरों को कम अनुभव होने के कारण अतिरिक्त DRS का विकल्प भी होगा। 
  4. अब मैच में खिलाड़ियों को अपना सामान खुद मैदान से बहार रखकर आना होगा और कोई जश्न नहीं मना सकते है। 
  5.  क्रिकेट मैच दर्शकों के बिना ही होंगे। ग्राउंड में 50 से 70 ऑटोमैटिक सैनिटाइज़र मशीने होंगी। 
  6. पैवेलियन के सभी दरवाजे मैच के दौरान खुले रखे जायेगे। 
  7. चोक और छक्के लगने पर एक्स्ट्रा खिलाडी खुद ग्लोब्स पहनकर बॉल लेने जायेगे।
  8. अब खिलाडी बॉल पर लार लगाकर नहीं चमका सकते वह चाहे तो पसीने से गेंद को चमका सकते है नियमों का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ी को 2 बार वॉर्निंग दी जाएगी। तीसरी बार अगर खिलाडी गलती करते है तो बैटिंग टीम को 5 एक्स्ट्रा रन दिए जायेगे। 
  9. ICC बोर्ड ने इस महामारी में आर्थिक स्थति से बहार आने और कमाई करने के लिएखिलाड़ियों की जर्सी पर 32 इंच के लोगो के अतिरिक्त Logo लगाने की अनुमति भी दे दी है। 
  10. उपरोक्त नियमों में बदलाव आई सी सी द्वारा अस्थाई रूप से किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment