कोरोना महामारी से बचने के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन के साथ साथ Aarogya setu app लॉन्च किया है । यह ऐप अपने आस-पास कोरोना संक्रमण की जानकारी देता है। इसे हर भारतवाशी के मोबाइल मे इन्टॉल करना होगा जिनके पास एंड्राइड मोबाइल हो। इस ऐप को Google play store से आसानी से download किया जा सकता है। और दुसरो को भी इन्टॉल करने के लिए Link भेजे ज्यादा से ज्यादा लोग जब इस ऐप से जुड़ेंगे उतनी ही सटीक कोरोना संक्रमण की जानकारी हमे मिलेगी। तो अभी ही इस ऐप को Download करे और देश की रक्षा मे योगदान दे। [Aarogya Setu]
सुनिश्चित करे कि...
आरोग्य सेतु ऐप download करे औरओपन करते समय यह जरूर ध्यान दे की जो भी आपके मोबाइल द्वारा परमिशन जैसे ब्लूटूथ और लोकेशन मांगी जाएगी आपको Yes करना है। क्योकि यह ऐप लोकेशन based है और कभी भी ब्लूटूथ और लोकेशन को ऑफ न करे। ये जरूर है की इससे आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़तम होने लग सकती है। लेकिन इस महामारी से बचने के लिए इतना तो हम सह ही सकते है। इस ऐप को रेगुलर अपडेट चेक करते रहे । यह ऐप कोरोना के संक्रमण से हमे अलर्ट करेगा साथ ही सरकार को भी कोरोना संक्रमण की सटीक जानकारी मिलेगी। ये तभी संभव होगा जब आप आरोग्य सेतु ऐप के सेल्फ असेस्मेंट टेस्ट मे सही - सही जानकारी देंगे।
कैसे काम करता है आरोग्य सेतु ऐप
जब सभी लोग इस ऐप का उपयोग कर सही जानकारी देंगे जैसे कोई विदेश से आया है या किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया है ऐसे व्यक्ति अगर आरोग्य सेतु ऐप में अपनी सही जानकारी भरते है तो अन्य लोगो को (जो सैफ है ) अलर्ट करेगा की आपको घर मे ही रहना और Home Quarantine मे रहना है। बस शर्ते आपको अपने मोबाइल की लोकेशन और ब्लूटुथ ON रखना है दूसरा यह है की जब भी आप कोरोना पॉजिटिव एरिया मे जायेगा तो ये ऐप आपको पहले ही सतर्क कर देगा की वहा पर कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट है।
With Aarogya Setu. you can protect yourself , your family and freinds and help our Country in the effort to fight COVID -19
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment